Last Updated:November 18, 2025, 12:32 IST
बिहार में कांग्रेस की करारी हार के बाद INDIA ब्लॉक में दरारें साफ दिखने लगी हैं. TMC और SP कांग्रेस के “वोट चोरी” नैरेटिव में साथ नहीं देना चाहतीं और नेतृत्व पर भी सवाल उठा रही हैं. शिवसेना (UBT) ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसा. नतीजों के बाद गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका कमजोर पड़ती दिख रही है.
कांग्रेस के वोट चोरी नैरेटिव को सहयोगी दल खारिज कर रहे हैं.बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार ने अब पूरे विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के अंदर हलचल मचा दी है. 61 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ 6 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस एक तरह से सवालों के घेरे में है, और साथी पार्टियां भी अब खुलकर नाराज़गी दिखा रही हैं.
INDIA ब्लॉक के लीडर पर भी विचार!
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस चाहती थी कि संसद सत्र से पहले सभी सहयोगी दल मिलकर “वोट चोरी” वाले नैरेटिव पर बात करें. लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) इस पर खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं. दोनों पार्टियों का संदेश साफ है, अब कांग्रेस अपने आप को INDIA ब्लॉक का स्वाभाविक नेता न समझे. TMC और SP दोनों ही चाहती हैं कि उनके नेता भी गठबंधन के टॉप पद के लिए गंभीरता से सोचे जाएं.
BMC चुनाव अकेले लड़ने का फैसला
उधर शिवसेना (UBT) ने भी कांग्रेस पर तंज कसने में देर नहीं लगाई. हाल ही में कांग्रेस ने मुंबई की BMC चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था, और इसी को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. सामना ने लिखा कि कांग्रेस बार-बार खुद को “राष्ट्रीय पार्टी” कहकर महत्त्व जताने की कोशिश करती है, जबकि ज़मीनी प्रदर्शन लगातार कमजोर होता जा रहा है. बिहार का उदाहरण भी सामने रख दिया—जहां इस बार कोई “राज ठाकरे फैक्टर” मौजूद नहीं था, फिर भी कांग्रेस का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा?
अब यह चिंता बढ़ रही है कि कहीं कांग्रेस खुद अपने ही गठबंधन के लिए बोझ न बन जाए. बिहार परिणाम ने यह संकेत दे दिया है कि कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ चुकी है और INDIA ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर असहजता बढ़ गई है.
सबसे बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस जिस “वोट चोरी” के मुद्दे को चुनाव बाद अपना मुख्य हथियार बनाना चाहती है, क्या वह साथी दलों के समर्थन के बिना काम करेगा? फिलहाल तो SP और TMC दोनों इस रणनीति से दूरी बना रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 12:32 IST

1 hour ago
