Last Updated:November 18, 2025, 12:10 IST
आंध्र प्रदेश सीमा पर एक ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली हिडमा मारा गया.Maoist Hidma Killed: कुख्यात नक्सली हिडमा मारा गया है. आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सोमवार देर रात में किए गए एक ऑपरेशन में वह मारा गया. आंध्र प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसी में वह मारा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह ऑपरेशन के वक्त अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था. रात में ही खुफिया सूत्रों ने इलाके में उसकी मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को दी. इसके बाद संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया. उसे पहले सरेंडर करने को कहा गया. लेकिन, उसके साथियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर जवाबी एक्शन साथियों सहित वह मारा गया.
इस नक्सली पर 50 लाख रुपये का ईनाम था. इस ऑपरेशन में हिडमा और उसके परिवार के कई अन्य सदस्य भी मारे गए हैं. ऑपरेशन में कुल छह नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. नक्सलवाद के खिलाफ यह सुरक्षा बलों की यह एक बहुत बड़ी सफलता है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने उसके स्नाइपर्स गुट की महिला कमांडर को मारा गिराया था. महज दो घंटे की मुठभेड़ में ही हिडमा का काम तमाम हो गया. सुरक्षा बलों ने उसे इस कदर घेर लिया था कि उसके भागने के सभी रास्ते बंद हो गए थे. आखिरकार गोलीबारी में वह ढेर हो गया.
यह ऑपरेशन आंध्र प्रदेश के मरईदमुल्ली में चलाया गया. दो घंटे की मुठभेड़ में हिडमा उसकी पत्नी राजे और चार अन्य नक्सली भी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में हिडमा, राजे, चेल्लुरी नारायना और टेक शामिल हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 18, 2025, 12:10 IST

1 hour ago
