Last Updated:November 18, 2025, 13:52 IST
Passport Service Office In Every Lok Sabha: विदेश मंत्रालय मई 2025 से सभी नए पासपोर्ट ई-पासपोर्ट रूप में जारी करेगा और अगले साल तक देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित कर देगा.
विदेश मंत्रालय ने एक साल के भीतर सभी लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्स सेवा शुरू करने की बात कही है.Passport Service Office In Every Lok Sabha: विदेश मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है कि अगले छह माह से एक साल के अंदर देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) स्थापित कर दिया जाएगा. अभी तक 543 में से 511 लोकसभा क्षेत्रों में PSK मौजूद हैं, यानी सिर्फ 32 क्षेत्र बाकी हैं. इन 32 क्षेत्रों में जल्द ही नए केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 2014 में देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 544 हो चुकी है. अब सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी भारतीय नागरिक पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर न भटके.
मई 2025 से सभी नए पासपोर्ट सिर्फ ई-पासपोर्ट के रूप में होंगे जारी. विदेश मंत्रालय ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है कि मई 2025 से भारत में जारी होने वाले सभी नए पासपोर्ट ई-पासपोर्ट (e-Passport) के रूप में ही होंगे. पुराने पासपोर्ट अपनी वैधता (expiry date) तक पूरी तरह मान्य रहेंगे, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
ई-पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा होता है, जिसमें बायोमेट्रिक डेटा सुरक्षित रहता है. यह ज्यादा सुरक्षित, टैंपर-प्रूफ और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. अब तक भारत में 80 लाख ई-पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं, जबकि विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों ने 62 हजार ई-पासपोर्ट जारी किए हैं. वर्तमान में हर दिन करीब 50 हजार ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं.
वैश्विक स्तर पर पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम 2.0 शुरू
पिछले महीने विदेश मंत्रालय ने ग्लोबल पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम 2.0 लॉन्च किया था. अब दुनिया भर में स्थित 202 भारतीय मिशन इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे विदेश में रहने वाले भारतीयों को पासपोर्ट सेवाएं तेजी से और आसानी से मिल रही हैं.विदेश मंत्री के विजन के तहत अब पासपोर्ट बनवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और पारदर्शी हो गया है. अगले एक साल में जब हर लोकसभा क्षेत्र में PSK खुल जाएगा, तब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अपने जिले से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 18, 2025, 13:51 IST

1 hour ago
