Last Updated:November 18, 2025, 12:00 IST
Delhi Court Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट के बाद अब आतंकियों के टार्गेट पर शहर के अदालत दिख रहे हैं. साकेत, रोहिणी, पटियाला हाउस कोर्ट में बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां वहां डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचकर जांच में जुटी हैं.
दिल्ली की तीन बड़ी अदालतों साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैलाल किले के पास कार बम ब्लास्ट से दिल्ली अभी संभली भी नहीं थी कि शहर में आतंक का नया खतरा सिर उठाने लगा है. राजधानी की तीन बड़ी अदालतों साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पहले से ही लाल किला धमाके की जांच में जुटी हैं.
सूत्रों के अनुसार, अदालत परिसरों को भेजे गए धमकी भरे संदेशों में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि इन अदालतों में बम धमाका किया जा सकता है. धमकी की विश्वसनीयता को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया गया. सुरक्षा एजेंसियां तुरंत ही डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंचकर वहां बम की तलाश में जुट गई हैं.
दिल्ली बम धमाके में दूसरे आरोपी की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी है और उसी दौरान ये धमकी भी मिली है. इसलिए दिल्ली पुलिस सतर्कता से इसे देख भी रही है. सूत्रों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के नाम से यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने तुरंत तीनों कोर्ट परिसरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया.
इस बम धमाके की धमकी के मद्देनजर साकेत कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है और दो घंटे तक कोर्ट की सभी कार्यवाही रोक दी गई. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की तलाशी ली. खबर है कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फैसला लिया गया कि लंच के बाद ही कोर्ट की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी.
याद दिला दें कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है. इस विस्फोट को आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा माना जा रहा है और इसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है. दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद अल फलाह विश्वविद्यालय निगरानी के केंद्र में है. दावा है कि यही से धमाके की साजिश रची गई थी.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 11:37 IST

1 hour ago
