Last Updated:May 25, 2025, 18:16 IST
प्रभास और त्रिशा की 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वर्षम' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो छाए हुए हैं, जिनमें भीड़ किसी त्यौहार की तरह स्क्रीनिंग का जश्न मना रही ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
प्रभास और त्रिशा की 'वर्षम' 21 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुईदक्षिण भारत में प्रशंसकों ने नाच-गाकर जश्न मनायाफिल्म अब भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई हैनई दिल्लीः तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें वे कमल हासन के साथ बोल्ड सीक्वेंस में दिख रही हैं. इसी बीच अभिनेत्री अपनी एक अन्य मूवी को लेकर भी चर्चा में शुमार हुई हैं जिसमें वे प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. दरअसल, तृषा अपनी फिल्म वर्षम को लेकर लाइमलाइट में हैं जिसमें प्रभास लीड स्टार हैं और इस फिल्म के लिए भी दोनों स्टार के फैंस काफी एक्साइटिड हैं.
दरअसल, प्रभास के फैंस 21 साल बाद सिनेमाघरों में ‘वर्षम’ के फिर से रिलीज होने पर अपनी खुशी को रोक नहीं पाए. त्रिशा स्टार फिल्म 23 मई को सिल्वर स्क्रीन पर आई, जिसने स्क्रीनिंग को एक फेस्टिवल में बदल दिया और प्रशंसक इसे देखने के बाद खुशी से नाचते, चिल्लाते और जश्न मनाते हुए दिखे. दिलचल्प ये भी है कि देश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश का मौसम है और इसी बीच वर्षम रिलीज हुई है. चूंकि फिल्म में भी स्टार का रोमांस बारिश में शुरू होता है.
विशाखापट्टनम, बेंगलुरु और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों के सिनेमाघरों के वीडियो एक्स पर सामने आए, जिसमें जश्न मनाया गया और ब्लॉकबस्टर फिल्म के ‘वाइब्स से मेल खाने’ का प्रयास किया गया.
Evvadraa Umbrella tecchindi 😂🔥#Varsham4K #VarshamReRelease #Prabhas pic.twitter.com/E4j69n4Xcf
— Ajay Varma (@AjayVarmaaa) May 23, 2025
एक क्लिप में, एक पिता अपनी बेटी को अपने कंधों पर बैठाकर एक मशहूर गाने पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. एक और दिल को छू लेने वाले पल में, एक प्रशंसक को छतरी पकड़े हुए थिएटर के अंदर देखा गया. कई अन्य वीडियो में भीड़ को खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है, जब ‘नुव्वोस्तानंते’ और ‘नीति मुल्लई’ जैसे गाने बड़े पर्दे पर बजते हैं.
तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा प्रभास और त्रिशा दोनों के लिए एक परिभाषित फिल्म बन गई. यह वेंकट (प्रभास) और शैलजा (त्रिशा) के बीच की प्रेम कहानी है, जो बारिश में खिलती है, लेकिन एक खलनायक भद्रन्ना (गोपीचंद) के कारण उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
शानदार दृश्यों, देवी श्री प्रसाद के यादगार म्यूजिक और इमोशनल तौर पर भरे अभिनय के साथ, ‘वर्षम’ ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. रोमांस, ड्रामा और एक्शन के मिश्रण ने इसे एक ब्लॉकबस्टर और कल्ट फेवरेट बना दिया. फिल्म को रिलीज होने के कई साल बाद भी एक वफादार प्रशंसक का आनंद मिल रहा है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
बारिश के बीच रिलीज हुई Varsham, प्रभास- तृषा का रोमांस देख झूमे फैंस