AI में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब कौन सी है? किसे मिल रहा 2550 करोड़ का पैकेज?

6 hours ago

नई दिल्ली (AI Jobs). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत जल्दी बढ़त हासिल की है. यह न केवल इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि हाई सैलरी वाली नौकरियों के अवसर भी प्रदान कर रहा है. मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसे सेक्टर्स में विशेषज्ञता रखने वाले एक्सपर्ट की मांग बढ़ रही है. भारत में गुरुग्राम, बेंगलुरु और विदेश में सिलिकॉन वैली, लंदन और टोक्यो एआई जॉब्स के लिए हॉटस्पॉट बन गए हैं. Google, Amazon और OpenAI जैसी कंपनियां एआई एक्सपर्ट को करोड़ों के पैकेज ऑफर कर रही हैं.

एआई में मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI रिसर्च साइंटिस्ट और प्रोडक्ट मैनेजर जैसे जॉब रोल्स हाई टेक्नोलॉजिकल स्किल्स, प्रोग्रामिंग (पायथन, आर) और मैथ की समझ की डिमांड करते हैं. ये नौकरियां चैटबॉट्स, ऑटोनॉमस व्हीकल्स और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रही हैं. भारत में सैलरी 6 लाख से 40 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है, जबकि ग्लोबल स्तर पर यह $65,000 से $900,000 तक है. दावा किया जा रहा है कि कई बड़ी कंपनियां 2000 करोड़ से ज्यादा का पैकेज भी ऑफर कर रही हैं.

एआई में 2000 करोड़ से ज्यादा का पैकेज कौन दे रहा है?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एआई एक्सपर्ट्स को 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2550 करोड़ रुपये) तक की सैलरी ऑफर की जा रही है. यह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नेट वर्थ (2500 करोड़) से भी ज्यादा है. यह दावा मुख्य रूप से मेटा, गूगल और OpenAI जैसी बड़ी टेक कंपनियों की तरफ से किया जा रहा है. मेटा ने कथित तौर पर एपल के पूर्व फाउंडेशन मॉडल हेड रुओमिंग पांग को 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1600 करोड़ रुपये) का पैकेज और ओपनएआई के त्रपित बंसल को 800 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. 

High Paying AI Jobs: एआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां

अगर आप एआई के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो जानिए किस एआई जॉब में सबसे ज्यादा सैलरी मिल सकती है और उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.

1. एआई प्रोडक्ट मैनेजर (AI Product Manager)

जॉब रोल: एआई-बेस्ड प्रोडक्ट्स को डेवलप और लॉन्च करना. यूजर्स और टेक्निकल टीम के बीच पुल का काम करना. प्रोडक्ट की स्ट्रैटेजी बनाना, मार्केट की जरूरतों को एनालाइज करना और प्रोजेक्ट लाइफसाइकिल को मैनेज करना.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में बैचलर या मास्टर डिग्री. प्रोग्रामिंग (पायथन, जावा) और एआई टेक्नोलॉजी की बेसिक समझ. मजबूत लीडरशिप, कम्युनिकेशन और स्ट्रैटेजिक सोच की क्षमता. 3-5 साल का प्रोडक्ट मैनेजमेंट या संबंधित अनुभव.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर (कंपनियां: Google, Amazon, Microsoft, Flipkart). विदेश में सिलिकॉन वैली (यूएस), लंदन (यूके), टोरंटो (कनाडा), सिंगापुर.

सैलरी रेंज: भारत में 20 लाख से 40 लाख रुपये सालाना. विदेश में $142,644 से $300,000-$900,000 प्रति वर्ष (Netflix ने हाल ही में इस रेंज में सैलरी ऑफर की).

2. मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)

जॉब रोल: मशीन लर्निंग मॉडल्स को डिज़ाइन, डेवलप और लीड करना. डेटा साइंटिस्ट्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ सहयोग करना. बड़े डेटासेट्स का एनालिसिस और प्रेडक्टिव मॉडल्स बनाना.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस, गणित या इंजीनियरिंग में बैचलर/मास्टर डिग्री. प्रोग्रामिंग में एक्सपर्टीज (पायथन, आर, जावा) और TensorFlow, PyTorch, Scikit-learn जैसे फ्रेमवर्क्स की जानकारी. गणित और स्टैटिस्टिक्स में मजबूत पकड़. मशीन लर्निंग या संबंधित क्षेत्र में 3-5 साल का अनुभव.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु (सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया), चेन्नई, हैदराबाद (कंपनियां: Amazon, Flipkart, Reliance Jio, Infosys). वैश्विक: सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, बोस्टन, शंघाई.

सैलरी रेंज: भारत में 8 लाख से 29 लाख रुपये प्रति वर्ष. वैश्विक (यूएस): $109,143 से $200,000+ प्रति वर्ष.

3. एआई रिसर्च साइंटिस्ट (AI Research Scientist)

जॉब रोल: नए एआई एल्गोरिदम और मॉडल्स डेवलप करना. एकेडमिक संस्थानों और रिसर्च लैब्स के साथ काम करना. रिसर्च पेपर्स पब्लिश करके कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंट करना.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस, गणित या संबंधित क्षेत्र में पीएचडी. मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और स्टैटिस्टिक्स में एक्सपर्टीज. प्रोग्रामिंग (पायथन, आर) और रिसर्च मेथड्स में निपुणता.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई (कंपनियां: Google, IBM, Microsoft). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, लंदन, बीजिंग (OpenAI, Anthropic जैसे रिसर्च फर्म्स).

सैलरी रेंज: भारत में 10 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष. वैश्विक (यूएस): $115,000 से $440,000+ प्रति वर्ष (OpenAI में $295,000-$440,000 की रेंज).

4. कंप्यूटर विज़न इंजीनियर (Computer Vision Engineer)

जॉब रोल: इमेज और वीडियो को समझने और कैटेगराइज करने वाले सिस्टम बनाना. ऑटोनॉमस व्हीकल्स, रोबोटिक्स और ऑगमेंटेड रियलिटी में काम करना. इमेज प्रोसेसिंग और रिकग्निशन मॉडल्स को लागू करना.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर/मास्टर डिग्री. प्रोग्रामिंग (पायथन, C++) और कंप्यूटर विज़न लाइब्रेरीज़ (OpenCV) में एक्सपर्टीज. मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क्स की गहरी समझ.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद (कंपनियां: InData Labs, Ola, Tata). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, टोक्यो, म्यूनिख (Tesla, Waymo, Google).

सैलरी रेंज: भारत में 8 लाख से 20 लाख सालाना. वैश्विक (यूएस): $130,531 से $168,803 प्रति वर्ष.

5. नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) इंजीनियर

जॉब रोल: चैटबॉट्स, वॉयस असिस्टेंट्स और स्पीच रिकग्निशन सिस्टम्स डेवलप करना. मानव भाषा को समझने और प्रोसेस करने के लिए मशीन लर्निंग और NLP टूल्स का इस्तेमाल.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस, कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स या संबंधित क्षेत्र में डिग्री. प्रोग्रामिंग (पायथन) और NLP टूल्स (NLTK, SpaCy) में एक्सपर्टीज. लिंग्विस्टिक्स और स्टैटिस्टिक्स की समझ.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली (कंपनियां: Amazon, Accenture, TCS). वैश्विक: सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, सिंगापुर.

सैलरी रेंज: भारत में 7 लाख से 18 लाख सालाना. वैश्विक (यूएस): $86,193 से $150,000+ प्रति वर्ष.

6. डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)

जॉब रोल: बड़े डेटासेट्स को एनालाइज करके बिजनेस के लिए इनसाइट प्रदान करना. मशीन लर्निंग और स्टैटिस्टिकल मॉडल्स का इस्तेमाल करना.

योग्यता: डेटा साइंस, स्टैटिस्टिक्स या गणित में मास्टर डिग्री. प्रोग्रामिंग (पायथन, आर), डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स (Tableau, Power BI) और बिग डेटा टेक्नोलॉजीज़ (Hadoop, Spark) में एक्सपर्ट. 2-4 साल का अनुभव.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, मुंबई, गुड़गांव (कंपनियां: IBM, Google, JP Morgan). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, लंदन, सिडनी.

सैलरी रेंज: भारत में 6 लाख से 15 लाख सालाना. वैश्विक (यूएस): $65,674 से $155,000 प्रति वर्ष.

7. बिग डेटा इंजीनियर (Big Data Engineer)

जॉब रोल: डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना. बड़े डेटासेट्स को प्रोसेस करने के लिए Hadoop, Spark जैसे टूल्स का इस्तेमाल. डेटा साइंटिस्ट्स और एनालिस्ट्स के साथ काम.

योग्यता: कंप्यूटर साइंस या डेटा इंजीनियरिंग में बैचलर/मास्टर डिग्री. प्रोग्रामिंग (पायथन, जावा) और डेटा मैनेजमेंट में अनुभव. डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम्स और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स (AWS, Azure) की जानकारी.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई (कंपनियां: TCS, Wipro, Infosys). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क, बर्लिन.

सैलरी रेंज: भारत में 8 लाख से 20 लाख सालाना. वैश्विक (यूएस): $123,089 से $227,000 प्रति वर्ष.

8. रोबोटिक्स इंजीनियर (Robotics Engineer)

जॉब रोल: एआई-संचालित रोबोट्स को डिज़ाइन और प्रोटोटाइप करना. सेंसर डेटा प्रोसेसिंग, पाथ प्लानिंग और ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन पर काम करना.

योग्यता: रोबोटिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में डिग्री. मशीन लर्निंग, CAD/CAM और IoT की जानकारी. 2-5 साल का अनुभव.

नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली (कंपनियां: Amazon, Bosch, Flybase). वैश्विक: बोस्टन, टोक्यो, म्यूनिख (Tesla, General Motors).

सैलरी रेंज: भारत में 8 लाख से 27 लाख सालाना. वैश्विक (यूएस): $150,000 से $160,000 प्रति वर्ष.

Read Full Article at Source