होटल के गार्डन में फन फैलाकर एक साथ बैठे थे 19 कोबरा सांप, लोगों के उड़ गए होश

9 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 13:41 IST

Cobra snake News: उदयपुर के एक होटल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक साथ 19 कोबरा सांप एक साथ मिले. इनमें एक बड़ा कोबरा सांप था और 18 उसके बच्चे थे. सभी को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ग...और पढ़ें

होटल के गार्डन में फन फैलाकर एक साथ बैठे थे 19 कोबरा सांप, लोगों के उड़ गए होश

सभी सांपों को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया है.

हाइलाइट्स

उदयपुर के होटल में 19 कोबरा सांप मिलेसभी कोबरा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गयाहोटल स्टाफ अभी भी दहशत में है

उदयपुर. उदयपुर में आज एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई जिसे यदि कोई देख ले तो वह डर के मारे कौने में दुबक जाए. लेकसिटी उदयपुर शहर के सेवाश्रम इलाके में एक साथ 18 कोबरा सांप नजर आए. यह वाकया किसी जंगल का नहीं बल्कि सेवाश्रम इलाके में स्थित एक होटल सामने आया है. होटल के गार्डन में कोबरा सांप का झुंड नजर आया. गार्डन में एक बड़े कोबरा सांप के साथ उसके 18 बच्चे मिले. उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. एक साथ इतने कोबरा मिलने से होटल में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार सेवाश्रम इलाके में स्थित होटल के गार्डन में कबाड़ रखा हुआ था. इस कबाड़ के पीछे से जब एक-एक करके कोबरा सांप के बच्चे बाहर निकलने लगे तब इसकी सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के डॉ. चमन सिंह चौहान को दी गई. सूचना मिलते ही चमन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब गार्डन में रखे कबाड़ को हटाया गया तो उसमें एक के बाद एक कई कोबरा सांप नजर आए. उनमें एक बड़ा कोबरा था और उसके साथ 18 बच्चे थे. एक साथ कोबरा सांप के झुंड को देखकर होटल प्रबंधन के होश उड़ गए.

Rare Snake : कोटा में मिला दुर्लभ ‘धारीदार कुकरी’ सांप, स्वभाव से शर्मीला है पर…जानें इसकी खासियत

बच्चे कुछ ही दिन पहले अंडों में से निकले हुए लग रहे हैं
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के चमन सिंह ने सभी सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया. चमन सिंह ने बताया कि कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है. होटल के गार्डन में मिले कोबरा सांप के ये बच्चे कुछ ही दिन पहले अंडों में से निकले हुए लग रहे हैं. चमन सिंह ने कहा कि गनीमत रही कि बड़े कोबरा ने किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. क्योंकि आमतौर पर यह सुनने में आता है कि कोबरा सांप ही अपने बच्चों को खा जाता है.

Tips and Tricks: बारिश आते ही क्यों घर की ओर भागते हैं सांप? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

होटल स्टाफ अभी भी दहशत में है
हालांकि यहां कोबरा सांप ने अपने सभी 18 बच्चों का ध्यान रखा और वे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिए गए. एक साथ इतनी बड़ी संख्या कोबरा सांप देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम सा गया. सांपों को वहां से हटाने के बाद होटल प्रबंधन की सांस में सांस आई. हालांकि वहां मौजूद सभी कोबरा सांपों को पकड़ लिया गया है लेकिन होटल स्टाफ अभी भी दहशत में है. उन्हें लग रहा है कि पता नहीं कब कहां से कोबरा निकल आए.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

homerajasthan

होटल के गार्डन में फन फैलाकर एक साथ बैठे थे 19 कोबरा सांप, लोगों के उड़ गए होश

Read Full Article at Source