वो मेरी थी ...UAE में केरल की महिला की मौत, हैवान पति ने कबूली पीटने की बात

4 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 21:22 IST

Kerala News: केरल की महिला अतुल्‍या शेखर की यूएई के अपने फ्लैट में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पति के टॉर्चर से वो बुरी तरह तंग आ चुकी है. पति ने भी पत्‍नी को शराब के नशे में पीटने की बात कबूल की है...और पढ़ें

वो मेरी थी ...UAE में केरल की महिला की मौत, हैवान पति ने कबूली पीटने की बातकेरल की महिला की यूएई में मौत हुई. (File Photo)

हाइलाइट्स

केरल की अतुल्या शेखर की यूएई में संदिग्ध मौत.पति सतीश ने पत्नी को पीटने की बात कबूली.केरल पुलिस ने सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.

नई दिल्‍ली. केरल की रहने वाली 30 वर्षीय अतुल्या शेखर की 19 जुलाई 2025 को यूएई के शारजाह में अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सभी को झकझोर दिया. इस मामले में आज अतुल्या के पति सतीश शंकर ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. सतीश ने कहा, “मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि मैंने अपनी पत्नी को नहीं पीटा. मैंने नशे में ऐसा किया, लेकिन यह रोज नहीं होता था.” सतीश ने इसे प्यार का परिणाम बताते हुए कहा, “वह मेरी थी और सिर्फ मेरी थी.”

फ्लैट में मिली पत्‍नी की लाश
यह बयान अतुल्या के परिवार और समाज में गहरे आक्रोश का कारण बना. अतुल्या केरल के कोल्लम की रहने वाली थीं, अपने 30वीं जन्मदिन पर शारजाह के रोल्ला पार्क क्षेत्र में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. उनकी मृत्यु को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन परिवार का दावा है कि यह सतीश के लंबे समय से चले आ रहे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का परिणाम था. अतुल्या ने अपनी बहन को वॉट्सऐप पर वीडियो और वॉयस नोट्स भेजे थे, जिसमें पति उसे मारता हुआ नजर आ रहा है. इन वीडियो में अतुल्‍या रोते हुए मदद की गुहार लगाती सुनाई दीं.

शराब की लत के कारण बेटी की पिटाई
परिवार ने दावा किया कि सतीश की शराब की लत और दहेज की मांग ने अतुल्या को इस कदम तक पहुंचाया. केरल पुलिस ने अतुल्या की मां थुलसीबाई की शिकायत पर सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शारजाह पुलिस भी जांच कर रही है और अतुल्या का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सतीश को उनकी कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया. सतीश ने दावा किया कि वह घटना के समय घर पर नहीं था. अतुल्या और सतीश की 10 साल की बेटी आराधिका अपने नाना-नानी के साथ केरल में रहती है. परिवार का कहना है कि अतुल्या ने अपनी बेटी के लिए यह सब सहा. सतीश के बयानों ने मामले को और जटिल बना दिया है, क्योंकि वह खुद को निर्दोष बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. यह घटना दहेज और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिर से सवाल उठाती है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

वो मेरी थी ...UAE में केरल की महिला की मौत, हैवान पति ने कबूली पीटने की बात

Read Full Article at Source