Last Updated:July 21, 2025, 22:19 IST
जगदीप धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया. उनका जन्म राजस्थान के झुंझुनू में हुआ. परिवार में पत्नी सुदेश और बेटी कामना का साथ हमेशा रहा. बेटे दीपक का निधन 1994 में हुआ.

हाइलाइट्स
जगदीप धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया.पत्नी सुदेश धनखड़ बनस्थली विद्यापीठ से पोस्ट ग्रेजुएट हैं.बेटे दीपक का निधन 1994 में ब्रेन हेमरेज से हुआ.नई दिल्ली. जगदीप धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी निजी जिंदगी कम ही चर्चा का विषय रही है इसलिए इस बारे में लोग जानते भी कम ही हैं. राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में 18 मई 1951 को जन्मे धनखड़ एक हिंदू जाट परिवार में पले-बढ़े. इनकी जिंदगी में परिवार का साथ हमेशा बड़ा रहा, खासकर पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और बेटी कामना का.
धनखड़ ने 1979 में डॉ. सुदेश धनखड़ से शादी की, जो बनस्थली विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. सुदेश को सामाजिक काम, जैविक खेती, बच्चों की पढ़ाई और समाज की भलाई का शौक है. इनका एक ही बच्चा है, बेटी कामना, जो कार्तिकेय वाजपेयी से शादीशुदा हैं. कामना की जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं है, लेकिन परिवार की एकता धनखड़ की सियासी राह में ताकत बनी है.
परिवार पर दुखों का पहाड़
1994 में परिवार पर बड़ा दुख टूटा, जब उनके इकलौते बेटे दीपक धनखड़ का 14 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया. ये वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल था, जिसका असर आज भी उनके चेहरे पर दिखता है. फिर भी, सुदेश और कामना के सहारे उन्होंने हिम्मत जुटाई और ऊंचाइयों तक पहुंचे.
परिवार का हमेशा साथ
धनखड़ की सियासत और कानून की पारी में परिवार का साथ हमेशा रहा. सुदेश उनके साथ देश-विदेश की यात्राओं में साथ गईं, जैसे हाल ही में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के ताजपोशी समारोह में. 21 जुलाई 2025 को सेहत की वजह से उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी उनका परिवार उनका मजबूत सहारा बना हुआ है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi