Last Updated:July 21, 2025, 21:46 IST

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. विपक्ष ने पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला और कहा कि सदन में उन्हें इन मुद्दों पर चर्चा करानी चाहिए.
इस दौरान जब समाजवादी पार्टी के सांसद अपनी सीट के पास खड़े होकर हंगामा करने लगे, तो स्पीकर ओम बिरला गुस्सा गए. उन्होंने तुरंत ही सदन में मौजूद सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव से कहा कि वे अपने सांसदों को समझाएं, ताकि सदन की कार्यवाही सही तरीके से चल सके. लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव से कहा, “अपने सांसदों को बिठाइए, ये तरीका ठीक नहीं. सदन के पहले दिन सदन सही तरीके से चले और अच्छी चर्चा हो. सदन नियम और एक प्रक्रिया से चलता है, उसका पालन करना होगा.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi