Last Updated:July 21, 2025, 20:48 IST
Atishi Slams BJP: सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद AAP ने सरकार पर हमला बोला. आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ED और CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की साजिश कर रही है.

हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ED राजनीतिक हथियार क्यों बन रही है?आतिशी बोलीं- जांच एजेंसियों से लोकतंत्र खतरे में है.AAP ने मांगी संसदीय जांच और सख्त कानून की मांग.नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद एक बार फिर जांच एजेंसी ED (प्रवर्तन निदेशालय) सवालों के घेरे में आ गई है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को कहा कि “सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर ED एक्सपोज हो गई है. भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है.”
करार प्रहार करते हुए आतिशी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी को समन भेजने के मामले में जब सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि “ED राजनैतिक हथियार क्यों बनती जा रही है?” तो यह बात साफ हो गई कि एजेंसियों का इस्तेमाल राजनैतिक बदले के लिए किया जा रहा है. आतिशी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी सख्त टिप्पणी की हो. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ED को “पिंजरे में बंद तोता” कहा था.
ED के राजनीतिक दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, BJP सरकार के मुँह पर करारे तमाचे की तरह। महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। https://t.co/QYUeDlAtib
शराब घोटाले में AAP नेताओं की गिरफ्तारी का उठाया मुद्दा
आतिशी ने कहा कि फर्जी शराब घोटाले में ED ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया लेकिन आज तक एक पैसा बरामद नहीं हो सका. उन्होंने कहा, “ED का मकसद जांच नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को PMLA के तहत गिरफ्तार कर जेल में डालना है.” केजरीवाल को जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, तब भी कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि यह गिरफ्तारी दुर्भावना से की गई है.
झारखंड, बंगाल और बिहार के मामलों का दिया हवाला
आतिशी ने कहा कि ED और CBI की कार्रवाई केवल आम आदमी पार्टी तक सीमित नहीं रही, बल्कि झारखंड के हेमंत सोरेन, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बिहार चुनाव से पहले आरजेडी की पूरी लीडरशिप को निशाना बनाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि BRS, TMC, JMM जैसे सभी प्रमुख विपक्षी दलों को एक-एक कर टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “इन एजेंसियों ने हर बार विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन नतीजे में आज तक कुछ भी साबित नहीं कर पाए.”
गिरफ्तारी से जमानत तक, फिर चुनाव से पहले केस एक्टिवेट
उन्होंने आगे कहा, “ये पूरा एक पैटर्न है पहले नेताओं को गिरफ्तार करो, फिर महीनों तक बेल न दो, और जब कोर्ट से बेल मिल जाती है, तो केस को ठंडे बस्ते में डाल दो. चुनाव पास आते ही फिर नया समन, नया केस, वही साजिश.” उन्होंने कहा कि यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है और देश की जांच एजेंसियों को बदनाम करने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी बना विपक्ष का हथियार
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को विपक्ष ने सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बना लिया है. आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी यह साफ कर देती है कि ED और सीबीआई अब स्वतंत्र एजेंसियां नहीं रहीं बल्कि केंद्र की राजनीतिक साजिश का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने मांग की कि इन जांच एजेंसियों की भूमिका पर संसदीय जांच होनी चाहिए और उन्हें संविधान के दायरे में लाने के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें