वैष्णो देवी में भूस्‍खलन: माता के दर्शन के लिए यह है सबसे सुरक्षित मार्ग

9 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 11:17 IST

Vaishno Devi latest update- अगर आप कटरा में हैं और लैंड स्‍लाइड के बाद दर्शन करना चाह है तो आप जा सकते हैं. यह रास्‍ता बिल्‍कुल सुरक्षित है. जानें

 माता के दर्शन के लिए यह है सबसे सुरक्षित मार्ग

बाणगंगा मार्ग को बंद कर दिया गया है.

Vaishno Devi latest News. कटरा और त्रिकुटा पर्वत पर लगातार हो रही बारिश की वजह से यात्रा पर भूस्‍खलन की की घटना हो गयी है. मार्ग पर पड़ा एक टीन शेड गिर गया है. हालांकि बचाव कार्य जारी है. इस वजह से यह मार्ग बंद कर दिया गया है. लेकिन अगर आप कटरा में हैं और दर्शन करना चाह है तो आप जा सकते हैं. एक रास्‍ता रास्‍ता खुला है.

जानकारी के अनुसार माता वैष्‍णो देवी जाने के बाद कटरा से दो रास्‍ते हैं. पहला पुराना पारंपरकि मार्ग है और दूसरा नया बना ताराकोट मार्ग है. यह मार्ग 14 किमी. लंबा है. यह मार्ग मुख्‍यत बैटरी कार के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि पारंपरिक मार्ग से ही ज्‍यादातर भक्‍त दर्शन को जाते हैं. यह भूस्‍खलन पारंपरिक मार्ग पर हुआ है.

कौन कौन से रास्‍ते हैं बंद

जानकारी के अनुसार आज सुबह हुआ हादसा पारंपरिक मार्ग पर हुआ है. क्‍योंकि इस मार्ग पर गुलशन कुमार के भंडारे के पास पहाड़ी हैं, इसमें लैंडस्‍लाइड का खतरा बना हुआ है. इसलिए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है. यानी नीचे से आप पारंपरिक मार्ग से नहीं जा सकते हैं. इसे एंट्री प्‍वाइंट से बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा अर्धकुमारी से नया रास्‍ता जहां से बैटरी कार चलती हैं. इसको को भी बंद कर दिया गया है. इसमें भी बारिश के मौसम में भूस्‍खलन होने की आशंका रहती है. यानी नीचे से पुराना मार्ग और ऊपर अर्धकुमारी से नया मार्ग यात्रा के लिए बंद कर दिया गया है.

यह मार्ग है सुरक्षित

अगर आप माता के दर्शन करने के लिए जाना चाह रहे हैं तो सुरक्षित मार्ग है, जहां से भूस्‍खलन की आशंका नहीं है. यह मार्ग अब भी खुला है. इससे यात्रा हो रही है.

ताराकोट मार्ग से यात्रा चल रही है. श्रद्धालुओं को इस मार्ग से भेजा रहा है. लेकिन यह मार्ग अर्धकुमारी तक ही है. इसके बाद पुराने रास्‍ते सांझी छत वाला खुला है. श्रद्धालुओं को इस रास्‍ते से भेजा रहा है. देश के कोने कोने से पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए इस रास्‍ते से फिलहाल यात्रा कराई जा रही है.

Location :

Jammu and Kashmir

homenation

वैष्णो देवी में भूस्‍खलन: माता के दर्शन के लिए यह है सबसे सुरक्षित मार्ग

Read Full Article at Source