Last Updated:July 21, 2025, 12:19 IST
Gangester Chandan Mishra Murder Case: पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को तौसीफ और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तौसीफ इसके बाद कोल...और पढ़ें

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच अभी जारी है.
हाइलाइट्स
पटना के पारस HMRI अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी. तौसीफ बादशाह ने हत्या की और पटना से एक सफेद रंग की कार से पश्चिम बंगाल भागा. बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह पर सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने का आरोप.पटना. पारस अस्पताल पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया. बीते 17 जुलाई 2025 को हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस मर्डर को अंजाम दिया था. यह हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी जिसके पीछे पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू सिंह का दिमाग था. सवाल यह है कि बीच शहर में इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे पटना से कोलकाता कैसे भाग गए. कोलकाता भागने किसने उसकी मदद की, किसकी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया? इस बात का खुलासा पटना के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने रविवार को किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बताया कि जिस कर से वह भागा था उसको जब्त कर लिया गया है. वहीं, कोलकाता से गिरफ्तार चार आरोपियों को सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले आया गया है, जबकि फरार 3 गुर्गों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए गया है और चौथे के खिलाफ भी इश्तेहार चस्पा करने की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में एसपी ने तौसीफ और उसके साथियों के पटना से कोलकाता भागने की कहानी भी बताई.
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाला मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह वारदात के बाद अपने मौसेरे भाई निशु खान की कार से कोलकाता भागा था. पटना पुलिस ने तौसीफ और निशु खान के अतिरिक्त निशु के सहयोगी हर्ष और भीम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इन सभी को पटना ले आया गया है. तौसीफ के साथ हत्या को अंजाम देने वाले चार गुर्गों सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी जारी है.बता दें कि चंदन मिश्रा बक्सर का कुख्यात गैंगस्टर था, जिसके खिलाफ हत्या के 12 और कुल 24 मामले दर्ज थे. वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था. 17 जुलाई की सुबह पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के ICU में घुसे और चंदन पर गोलियां चला दीं और चंदन की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों का लीडर तौसीफ था जिसने न सिर्फ हत्या की, बल्कि इसका वीडियो भी बनाया. यह दिखाता है कि वह कितना बेखौफ था. हत्या के बाद तौसीफ नीशू खान की सफेद कार में सवार होकर भाग निकला.
मुख्य आरोपी तौसीफ और साथी कैसे भागे कोलकाता?
पटना के समनपुरा का रहने वाले नीशू खान ने तौसीफ की पूरी मदद की और दोनों गया, बरही और रांची होते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंच गए. वहां वे आनंदपुर के एक गेस्ट हाउस में छिपे. तौसीफ के साथ नीशू के दोस्त हर्ष और भीम भी थे जो इस साजिश में शामिल थे. पटना पुलिस को पता चला कि तौसीफ का प्लान कोलकाता में कुछ दिन छिपने का था और इसके बाद वह किसी और जगह भागने की फिराक में था. इस हत्या के पीछे शेरू सिंह था जो पुरुलिया जेल से ही साजिश रच रहा था. शेरू और चंदन पहले साथ काम करते थे, लेकिन 2017 में एक हत्या के बाद उनकी दुश्मनी हो गई. शेरू ने चंदन के करीबी को अपने पाले में कर लिया था जिसने उसकी हर खबर रखी और इसको शेरू सिंह को पास करता रहा. जब शेरू सिंह को पता चला कि चंदन मिश्रा पैरोल पर बाहर है तो उसने तौसीफ को 10 लाख रुपये की सुपारी दी. तौसीफ ने चंदन मिश्रा के करीबी के माध्यम से चंदन को पारस अस्पताल में भर्ती के लिए चुना क्योंकि वह उस जगह को अच्छे से जानता था.
जेल से रची गई हत्या की साजिश पर उठ रहे सवाल
हत्याकांड को अंजाम दिये जाने के तीन दिन बाद बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिलकर कोलकाता के आनंदपुर और न्यू टाउन से तौसीफ सहित 9 लोगों को पकड़ लिया जिनमें दो महिलाएं भी बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच पटना पुलिस ने तौसीफ की कार और कुछ सबूत भी जब्त किए. तौसीफ के फोन की जांच से साजिश की और बातें सामने आ रही हैं. दरअसल, यह हत्याकांड सिर्फ गैंग की लड़ाई नहीं, बल्कि जेल के अंदर से रची गई साजिश की कहानी है. यह दिखाता है कि अपराधी कितने शातिर तरीके से काम करते हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें