वाह बिटिया, खुद सहती रही इस दरिंदे का जुल्म, पर भागते हुए दूसरी बच्ची को बचाया

5 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 05:48 IST

Tiruvallur Rape Case: 10 साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया गया. बच्ची ने भागकर दूसरी लड़की को भी बचाया. पुलिस संदिग्ध की सीसीटीवी तस्वीरें जारी करते हुए उसकी धरपकड़ में जुटी है.

वाह बिटिया, खुद सहती रही इस दरिंदे का जुल्म, पर भागते हुए दूसरी बच्ची को बचाया

पुलिस ने 10 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें जारी की है.

हाइलाइट्स

तिरुवल्लुर में 10 साल की बच्ची का अपहरण करके रेप किया गया.पीड़ित बच्ची ने भागकर दूसरी लड़की को भी बचाया.पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी.

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर खूब गुस्सा देख जा रहा है. यह बच्ची 12 जुलाई को अपनी दादी के घर जा रही थी, तभी रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया और फिर हवस का शिकार बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि संदिग्ध वहां ट्रेन से आया था और आम के बाग के पीछे के प्रवेश द्वार के पास बच्ची का इंतजार कर रहा था. उसने बच्ची को कई बार मारा-पीटा और कई जगहों पर काटा, साथ ही उसके साथ बलात्कार भी किया. इसके बावजूद, बच्ची उसके चंगुल से भागने में सफल रही और अपराध स्थल की ओर आ रही एक अन्य बच्ची को भी बचा लिया.

नाबालिग एक ऐसे रास्ते पर चल रही थी, जो दो आम के बागों के बीच था. इन बागों में बड़े-बड़े आम के पेड़ हैं, जो एक-दूसरे से दूर-दूर हैं, और जमीन पर बिना छुए सूखे पत्ते और सांप पड़े हैं. वह संदिग्ध वहीं आम के बाग के पास भटक रहा था. उसने बच्ची को सड़क पर चलते देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया, फिर उसे अगवा कर लिया और एक आम के बाग में ले गया.

वहीं आम के बाग में संदिग्ध ने बच्ची को कई बार मारा-पीटा, कई जगहों पर काटा और उसके साथ बलात्कार किया. नाबालिग बच्ची ने भागने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध ने उसे वापस खींच लिया और फिर से पीटा.

बच्ची ने पुलिस को बताया कि उस लड़के को कई फोन कॉल्स आए और रिंगटोन किसी हिंदी गाने की तरह थी. इस फोन कॉल से उसका ध्यान भटका तो लड़की वहां से भाग निकली. वह सड़क पर दौड़ी और अपनी ओर आ रही दूसरी लड़की को देखकर उसे रोक लिया, फिर दोनों भाग गईं.

The suspect in the photos/video is involved in a heinous crime of sexually assaulting a child. It is requested to communicate any information pertaining to him on 9952060948 pic.twitter.com/QBCdi5mQ2K

— Thiruvallur District Police (@TNTVLRPOLICE) July 20, 2025

इलाके से सीसीटीवी फुटेज में लड़की को सड़क पर चलते दिखाया गया, जहां संदिग्ध ने उसे रोककर मुंह ढक लिया और अगवा कर लिया. घटना के बाद, लड़की घर लौट आई और अपनी दादी को जानकारी दी, जो बाद में अरंबक्कम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने कहा कि लड़की को चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया और अब वह स्थिर स्थिति में है. तिरुवल्लुर के पुलिस अधीक्षक (SP) श्रीनिवास पेरुमल ने कहा कि मामला की गहराई से जांच की जा रही है और संदिग्ध को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Chennai,Tamil Nadu

homenation

वाह बिटिया, खुद सहती रही इस दरिंदे का जुल्म, पर भागते हुए दूसरी बच्ची को बचाया

Read Full Article at Source