Live now
Last Updated:July 21, 2025, 07:39 IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तेवाड़ के दच्छन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि, खराब मौसम और अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए.

कश्मीर के किश्तेवाड़ में
Today Big : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में रविवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने खानकू जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. खराब मौसम और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे. सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं है और ऑपरेशन जारी है.
वहीं, मुंबई में 23 साल की एक एयरहोस्टेस ने एयरलाइन के साथी कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 25 वर्षीय आरोपी को शनिवार को शहर के एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि वे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वह काम के सिलसिले में एयरपोर्ट पर था या भागने की कोशिश कर रहा था.
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के पल-पल का अपडेट यहां मिलता रहेगा.
Today LIVE: एयरहोस्टेस से फ्लैट में बलात्कार का आरोप, एयरलाइन कर्मचारी गिरफ्तार
आज की बड़ी खबरें: मुंबई में एक 23 वर्षीय एयरहोस्टेस के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय एयरलाइन कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. यह घटना 30 जून की सुबह मीरा-भायंदर स्थित पीड़िता के फ्लैट पर हुई थी. शिकायत में कहा गया है कि 29 जून को आरोपी ने उसे रात के खाने के लिए बुलाया और फिर अपने साथ फ्लैट चलने को कहा. महिला ने भरोसे के साथ हामी भर दी, लेकिन फ्लैट में पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
दोनों पहले एक ही एयरलाइन में क्रू मेंबर के तौर पर काम कर चुके हैं. 18 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शिकायत दर्ज कराने में देरी क्यों हुई. आरोपी को शनिवार को एयरपोर्ट के पास से पकड़ा गया और पुलिस यह भी जांच रही है कि वह काम पर था या फरार होने की कोशिश कर रहा था.
आज की बड़ी खबरें: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Today LIVE: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में रविवार शाम सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना पर है. हालांकि, खराब मौसम और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे. सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं है, और ऑपरेशन जारी है.