पहाड़ों पर बारिश का तांडव, UP-बिहार में बरसेंगे बादल, उमस से बेहाल दिल्ली!

7 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 06:08 IST

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बादल-धूप का खेल चलेगा. वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आ बारिश होने की संभवाना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना और कोस्टल गोवा और कर्नाटक के...और पढ़ें

पहाड़ों पर बारिश का तांडव, UP-बिहार में बरसेंगे बादल, उमस से बेहाल दिल्ली!

आज कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: पूरे देश में मानसून का पैटर्न सबको हैरान कर दिया है. राजस्थान में जिस हिसाब से लगातार बारिश हो रही है, किसी को भरोसा नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इधर मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की कमी खत्म होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश-बिहार में मौसम जल्द बदल सकता है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर खिसक रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, कई इलाकों में आज झमाझम बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से चल रहे भीषण उमस से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग उत्तराखंड में और हिमाचल प्रदेश में भारी बुधवार तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग देहरादून ने रविवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में 20 और 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

तमिलनाडु में 22 जुलाई तक और तेलंगाना में 24 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 26 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कल तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. IMD ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान सहित कई क्षेत्रों में 26 जुलाई तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. नागालैंड और त्रिपुरा में कल तक, अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार तक और असम और मेघालय में 26 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पहाड़ों पर बारिश का तांडव, UP-बिहार में बरसेंगे बादल, उमस से बेहाल दिल्ली!

Read Full Article at Source