Last Updated:July 20, 2025, 20:23 IST
Indian Airforce News: भारी बारिश और भूस्खलन से नुब्रा घाटी में फंसे 21 यात्रियों को भारतीय वायुसेना ने रातभर आसरा, खाना और इलाज देकर बचाया. सुबह सड़क बहाल कर सुरक्षित निकाला गया.

लद्दाख की नुब्रा घाटी में भूस्खलन से फंसे यात्रियों को इंडियन एयरफोर्स ने अपने बेस में आसरा दिया. (फोटो X/@hqwaciaf)
हाइलाइट्स
लद्दाख की नुब्रा घाटी में भारी बारिश और भूस्खलन से रास्ते बंद.21 फंसे यात्रियों को थोइस एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षित आसरा.वायुसेना ने सड़क बहाल कर रेस्क्यू मिशन को सफल बनाया.Indian Airforce News: लद्दाख की ऊंची चोटियों के बीच बसे नुब्रा वैली का सड़क संपर्क सोमवार को उस वक्त पूरी तरह टूट गया जब अचानक भारी बारिश और भूस्खलन हुआ. जहां एक तरफ पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गए, वहीं दूसरी तरफ कीचड़ और मलबे ने रास्तों को बंद कर दिया. हालात ऐसे बन गए कि दर्जनों लोग रास्ते में फंस गए और किसी भी मदद की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी.
लेकिन इसी संकट की घड़ी में भारतीय वायुसेना की थोइस एयरफोर्स स्टेशन ने न सिर्फ मानवीयता की मिसाल पेश की बल्कि यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना सिर्फ युद्ध में ही नहीं मुश्किल वक्त में भी हिमालय की छांव बनकर देशवासियों की रक्षा करती है.
रातभर के लिए बना सुरक्षित आसरा
भूस्खलन और टूटे रास्तों के कारण 21 नागरिक, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल थीं. नुब्रा वैली से लौटते वक्त थोइस के पास फंस गए. भारतीय वायुसेना का एयरफोर्स स्टेशन थोइस जो खुद भी इस तबाही से प्रभावित था ने तुरंत इन यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. इन यात्रियों को रातभर के लिए आश्रय, भोजन और जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई. एयरफोर्स अधिकारियों और जवानों ने खुद लोगों की देखभाल की ताकि कोई भी डर या असहाय महसूस न करे.
Rain & Mudslides cut off the road link to Nubra Valley yesterday. Despite being affected themselves as well, Air Force Stn Thoise sheltered 21 stranded civilians, including 5 women, for the night. Swift efforts have since restored connectivity.#HarKaamDeshKeNaam@IAF_MCC… pic.twitter.com/0yo3OXhbFU
सुबह होते ही बहाल हुआ रास्ता
वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की तेजी से की गई कोशिशों की बदौलत मंगलवार सुबह तक नुब्रा वैली का सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया. पहाड़ी रास्तों से मलबा हटाया गया और लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की गई. इस ऑपरेशन में ना सिर्फ सड़क मार्ग को बहाल किया गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में इसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत कार्य और तेज हो.
इंसानियत और सेवा का प्रतीक बनी वायुसेना
ये घटना सिर्फ एक रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं थी बल्कि भारतीय वायुसेना के मानवीय चेहरे का परिचय भी थी. जब मौसम, पहाड़ और हालात सब खिलाफ थे तब इंडियन एयरफोर्स ने अपने संसाधनों और समर्पण से लोगों को राहत दी. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे सीमा हो या आपदा, भारतीय सेना हमेशा तैयार है… हर हाल में, हर मोर्चे पर.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें