हुर्रियत का वजूद खत्म... कौन हैं बिलाल गनी लोन? जिसके इंटरव्यू से TRF भड़क गया

5 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 23:55 IST

हुर्रियत का वजूद खत्म... कौन हैं बिलाल गनी लोन? जिसके इंटरव्यू से TRF भड़क गया

पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन को आतंकी संगठन ने चेतावनी दी है.

श्रीनगर. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े कुख्यात सोशल मीडिया हैंडल, कश्मीर फाइट ने पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन को चेतावनी जारी की है, जिन्होंने हाल ही में अलगाववादी राजनीति छोड़कर मुख्यधारा में आने की घोषणा की थी. कश्मीर फाइट ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा, “कठपुतली बिलाल लोन का बयान उसकी असली पहचान को उजागर करता है, जिसे उसने कई वर्षों से गुप्त रूप से छुपाया हुआ था.”

‘पीटीआई’ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में लोन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की अप्रासंगिकता के लिए संगठन को ही जिम्मेदार ठहराया और अलगाववादी समूह को ‘निष्क्रिय’ करार दिया था. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ‘गड़बड़ी’ और ‘दरार’ पैदा करने के लिए पाकिस्तान की भी आलोचना की थी. लोन की शनिवार को की गई टिप्पणी पारंपरिक अलगाववादी बयानबाजी से अलग थी. उन्होंने स्वीकार किया कि हुर्रियत और पाकिस्तान दोनों ही क्षेत्र में प्रगति लाने के अवसरों से ‘चूक’ गए हैं.

लोन के मुख्यधारा की राजनीति में आने के पीछे प्राथमिक प्रेरणा अगली पीढ़ी है, क्योंकि उन्होंने युवा पीढ़ी से इस वास्तविकता को स्वीकार करने का आग्रह किया कि भारत ‘बहुत बड़ी शक्ति’ है, जिससे लड़ना संभव नहीं है और उन्हें सलाह दी कि वे देश को राजनीतिक दलों के चश्मे से न देखें, बल्कि देश के भीतर अपने लिए जगह बनाने के लिए ‘भारत को भारत के रूप में देखें’.

लोन और उनके परिवार पर ‘दिल्ली के मोहरे’ के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए आतंकी संगठन के पोस्ट में कहा गया है कि जो लोग ‘ऐसे जोकरों’ का साथ दे रहे हैं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए, अपने तौर-तरीके सुधारने चाहिए और ऐसे दलालों और गद्दारों का समर्थन करने के लिए कश्मीरियों से माफ़ी मांगनी चाहिए.

अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में टीआरएफ को वैश्विक आंकवादी संगठन घोषित किया है. संगठन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुये आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

हुर्रियत का वजूद खत्म... कौन हैं बिलाल गनी लोन? जिसके इंटरव्यू से TRF भड़क गया

Read Full Article at Source