बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बवाल, BSF जवान को घेरा, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा

6 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 10:59 IST

India-Bangladesh Border News: भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर का बड़ा हिस्‍सा पहाड़, जंगल और नदियों से कनेक्‍टेड है. ऐसे में निगरानी रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसका फायदा गैरकानूनी गतिविध‍ियों के ल...और पढ़ें

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बवाल, BSF जवान को घेरा, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा

भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर गोलीबारी की घटना में एक तस्‍कर मारा गया है. (फाइल फोटो/PTI)

India-Bangladesh Border News: बांग्‍लादेश से लगती सीमा के जरिये कई तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. तस्‍करी से लेकर घुसपैठ तक की घटनाएं अक्‍सर ही सामने आती रहती हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारत ने बांग्‍लादेश से लगते लैंड बॉर्डर के हिस्‍सों पर बाड़बंदी का काम शुरू किया, ताकि तस्‍करों और अन्‍य तरह के अपराध पर लगाम लगाया जा सके. हालांकि, सीमाई इलाकों में अधिकार क्षेत्र के दावे के चलते कई बार यह काम बाधित भी हुआ. शेख हसीना सरकार के तख्‍तापलट के बाद से बाड़बंदी का काम और भी ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. इस बीच भारत ने सीमा पर चौकसी काफी सख्‍त कर दी है. BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान चौबीसों घंटे बॉर्डर की सिक्‍योरिटी में लगे रहते हैं. इसका असर भी दिखने लगा है. तस्‍करों के लिए अपने मंसूबों को अंजाम देना मुश्किल हो गया है. आए दिन सुरक्षाबलों और स्‍मगलर्स के बीच टकराव की घटनाएं सामने आती रहती हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. बांग्‍लादेशी तस्‍करों ने BSF जवान को घेरकर उनपर हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक तस्‍कर मारा गया है.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 2 जुलाई 2025 को तड़के तस्करों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया, जबकि एक बीएसएफ जवान घायल हो गया. घटना दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन के तहत हलदरपाड़ा सीमा चौकी के पास हुई. बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि इस इलाके से सोने की तस्करी की कोशिश हो सकती है. इसी के तहत इलाके में एक एंबुश टीम तैनात की गई थी. बीएसएफ के आधिकारिक बयान के अनुसार, चार से पांच बांग्लादेशी तस्कर नदी पार कर भारतीय सीमा में घुसे. जवानों ने उन्हें कई बार चेतावनी दी, लेकिन वे आक्रामक रुख अपनाते हुए आगे बढ़ते रहे. हालात बिगड़ने पर जवानों ने पहले एक राउंड फायरिंग की, लेकिन तस्करों ने एक जवान को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

…फिर BSF को करनी पड़ी फायरिंग

BSF के अधिकारी ने बताया कि जब तस्‍कर आक्रामक हो गए तो आत्मरक्षा और साथी जवान की सुरक्षा के लिए एक अन्य जवान ने INSAS राइफल से गोली चलाई, जो एक तस्कर के पेट में जा लगी. गोली लगने से तस्कर मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि बाकी तस्कर अफरातफरी में वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. घायल तस्कर को कृष्णगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घायल बीएसएफ जवान को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए उसी अस्पताल में रेफर किया गया है.

मैसिव सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें चार धारदार हथियार बरामद किए गए. मृत तस्कर का शव और बरामद वस्तुएं कृष्णगंज थाने को सौंप दी गई हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बीएसएफ ने तस्करी और घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ और बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच कई बार मुद्दे उठाने के बावजूद, ठोस कार्रवाई की कमी ने तस्करों को और दुस्‍साहसी बना दिया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ती तस्करी की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई हैं. बीएसएफ ने सीमा की निगरानी और सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Nadia,West Bengal

homenation

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बवाल, BSF जवान को घेरा, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा

Read Full Article at Source