Last Updated:August 04, 2025, 14:43 IST
Delhi Assembly Monsoon Session Live Updates: दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 8 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र एक खास उपलब्धि के साथ शुरू हुआ. इस बार सदन को पूरी तरह पेपरलेस बना दिया गया है. इस पहल को लेकर प...और पढ़ें

हाइलाइट्स
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा.इस सत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दो अहम कैग रिपोर्टें पेश करेंगी.वहीं शिक्षा मंत्री आशीष सूद स्कूल फीस कंट्रोल बिल पेश करेंगे.दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र एक खास उपलब्धि के साथ शुरू हुआ. इस बार सदन को पूरी तरह पेपरलेस बना दिया गया है. इस पहल को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी.
AAP विधायक आतिशी ने कहा, ‘मैं सभी विधायकों की ओर से अध्यक्ष महोदय को बधाई देती हूं कि आपने दिल्ली विधानसभा को पेपरलेस बनाया. यह पर्यावरण के लिए भी एक बड़ा कदम है.’ हालांकि उन्होंने सत्र की योजना को लेकर एक छोटी सी शिकायत भी जोड़ी, ‘काफी समय बाद सत्र बुलाया गया है, लेकिन प्रश्नकाल नहीं रखा गया. प्रश्नकाल लोकतंत्र की आत्मा होता है.’
वहीं भाजपा विधायक हरीश खुराना ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा के लिए यह एक बड़ा दिन है. पेपरलेस पहल के लिए अध्यक्ष जी को दिल से बधाई देता हूं. इस डिजिटल युग में यह एक सकारात्मक कदम है.’ वहीं तरविंदर मारवाह ने कहा, ‘विजेंद्र गुप्ता जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘पेपरलेस गवर्नेंस’ के सपने को साकार किया है. पिछली सरकार ने इस दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं किया था.’
आज से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में निजी स्कूलों की फीस को लेकर प्रस्तावित विधेयक को लेकर जबरदस्त सियासी गर्मी के आसार हैं. दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता सदन आतिशी मार्लेना ने इससे पहले आरोप लगाया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार प्राइवेट स्कूल फीस बिल के नाम पर फर्जीवाड़ा लेकर आ रही है.
आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. दो दिन पहले विधायकों को यह बिल दिया गया है. ये बिल सिर्फ और सिर्फ निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने और स्कूल मालिकों के हित में बनाया गया बिल है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये बिल अप्रैल महीने में पास हुआ था. तब कहा गया कि स्पेशल सेशन होगा और टेबल किया जाएगा. अप्रैल में टेबल नहीं हुआ मई में सेशन बुलाया गया और आखिरी वक्त के कैंसिल कर दिया गया. बाद में कहा गया कि इसे अध्यादेश के रूप में लाया जा रहा है. अध्यादेश भी टल गया. चार महीने बीत गए, क्योंकि निजी स्कूल अप्रैल में फीस बढ़ाए और बच्चों को डराकर बढ़ी हुई फीस माता पिता से लें लें.’
रेखा गुप्ता पेश करेंगी 2 CAG रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली की राजनीति में गरमाहट तय मानी जा रही है. सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में दो अहम कैग (CAG) रिपोर्टें पेश करेंगी. पहली रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य वित्त से जुड़ी है, जबकि दूसरी रिपोर्ट ‘भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के कल्याण’ विषय पर केंद्रित होगी.
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार, दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद सदन में ‘दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस तय करने और उसे कंट्रोल करने में पारदर्शिता) विधेयक, 2025’ पेश करेंगे. इस विधेयक को लेकर पहले से ही राजनीति गरमा चुकी है.
आशीष सूद ने पत्रकारों से कहा, ‘इस सत्र में हम कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे, जिनमें फीस अधिनियम (Fee Bill) प्रमुख है. दिल्ली की जनता को आश्वस्त करता हूं कि उनकी चिंताओं पर सदन में गंभीरता से चर्चा होगी और उनके हित में कानून बनाया जाएगा.’
AAP ने फीस बिल को बताया साजिश
आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सरकार के इस फीस बिल को सीधे अभिभावकों पर हमला और प्राइवेट स्कूलों के लिए तोहफा बताया है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस विधेयक को ‘शिक्षा माफिया को बचाने के लिए बनाया गया कानून’ करार देते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से तीखे सवाल पूछे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई, तो लगभग हर प्राइवेट स्कूल ने फीस में भारी बढ़ोतरी कर दी. कुछ स्कूलों ने तो 80 से 82 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई. अभिभावकों ने डीपीएस द्वारका जैसे स्कूलों के बाहर कई दिनों तक प्रदर्शन किया. बच्चों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया, उन्हें लाइब्रेरी में बैठाया गया, और स्कूलों के बाहर बाउंसर तैनात किए गए.’
उन्होंने आरोप लगाया कि नए विधेयक में ऑडिट और निरीक्षण की व्यवस्था जानबूझकर हटाई गई है, जिससे स्कूलों को मनमानी करने की खुली छूट मिल जाएगी.
सदन में हो सकता है हंगामा
माना जा रहा है कि विधानसभा में कैग रिपोर्ट और फीस विधेयक को लेकर बीजेपी और आप के बीच तीखी बहस और हंगामा हो सकता है. बीजेपी सरकार जहां आप के पुराने कार्यकाल की कैग रिपोर्टों के जरिए हमलावर हो सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी स्कूल फीस को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति में जुट गई है.
गौरतलब है कि बीजेपी सरकार ने इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कार्यकाल से जुड़े विभिन्न मामलों में कैग की रिपोर्टें विधानसभा में पेश की थीं, जिन पर खूब बहस और आरोप-प्रत्यारोप हुए थे.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पेपरलेस और डिजिटल विधानसभा के इस पहले सत्र में कितना सार्थक विमर्श होता है, और किसे राजनीतिक बढ़त मिलती है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 08:17 IST