Last Updated:August 04, 2025, 19:28 IST
Rakshabandhan News: बहन ने भाई को लिखे नोट में एक दिल दहला देने वाली पंक्ति लिखी. उसने कहा कि सावधान रहना, छोटे भाई. इस बार शायद मैं तुम्हें राखी नहीं बांध पाऊंगी.

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 24 साल की महिला ने अपनी जान ले ली और अपने भाई के नाम पर एक पत्र लिखकर छोड़ा है. इस नोट को जिसने भी पढ़ा उसकी आंखें नम हो गई. बताया जा रहा है कि बहन ने राखी के त्यौहार से पहले अपने भाई के नाम यह पत्र छोड़ा है. जिसमें लिखा था, सावधान रहना, छोटे भाई… इस बार शायद मैं तुम्हें राखी नहीं बांध पाऊंगी.
पीड़िता श्रीविद्या, जो एक कॉलेज लेक्चरर थीं. उन्होंने अपनी शादी के सिर्फ छह महीने बाद आत्महत्या कर ली. उनकी शादी रामबाबू से हुई थी, जो एक गांव के सर्वेयर थे. नोट में श्रीविद्या ने बताया कि शादी के एक महीने बाद ही उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा.
बहन ने भाई को बताया अपना दर्द
नोट में श्रीविद्या ने खुद के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि रामबाबू शराब पीकर घर आते थे. उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उन्होंने बताया कि रामबाबू उन्हें ‘बेकार’ कहकर ताने मारते थे और दूसरी महिला के सामने उनका अपमान करते थे. वह उनके सिर को बिस्तर पर पटकते थे और पीठ पर मुक्के मारते थे, जिससे उन्हें गंभीर शारीरिक दर्द होता था.
लगातार हो रही प्रताड़ना और उत्पीड़न श्रीविद्या के लिए असहनीय हो गया, जिसके कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया. स्थानीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और श्रीविद्या की मौत के हालात की जांच चल रही है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 19:28 IST