भाजपा छोड़ राजद के हुए 'राम अयोध्या', अब करेंगे सामाजिक न्याय की राजनीति

7 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 20:38 IST

Bihar Chunav: भाजपा नेता राम अयोध्या उर्फ भोला बिन्द ने पार्टी छोड़कर राजद की सदस्यता ली. उन्होंने भाजपा की नीतियों से असंतुष्ट होकर यह कदम उठाया. राजद नेता रणविजय साहू ने उनका स्वागत किया.

भाजपा छोड़ राजद के हुए 'राम अयोध्या', अब करेंगे सामाजिक न्याय की राजनीतिभभुआ के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पार्षद राम अयोध्या उर्फ भोला बिन्द ने पार्टी छोड़ दी.

हाइलाइट्स

राम अयोध्या ने भाजपा छोड़ राजद की सदस्यता लीराजद नेता रणविजय साहू ने राम अयोध्या का स्वागत कियाराम अयोध्या ने सामाजिक न्याय की राजनीति का संकल्प लिया

कैमूर: भाजपा को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब भभुआ के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पार्षद राम अयोध्या उर्फ भोला बिन्द ने पार्टी छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ले ली. उन्होंने पटना में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

जिले की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय

भोला बिन्द कैमूर जिले की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की नीतियों से आम जनता का भला नहीं हो रहा है. गरीब, पिछड़े, किसान और युवाओं की आवाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने समाज के हक में आवाज उठाने वाली पार्टी का साथ देने का फैसला लिया है.

पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं

राजद में शामिल होने के बाद राम अयोध्या ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कैमूर जिले में राजद को और मजबूत बनाने के लिए वे लगातार जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.

चुनावों में पार्टी को मिलेगा लाभ

राजद के वरिष्ठ नेता रणविजय साहू ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भोला बिन्द के शामिल होने से पार्टी को कैमूर जिले में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका लाभ जरूर मिलेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

First Published :

August 04, 2025, 20:38 IST

homebihar

भाजपा छोड़ राजद के हुए 'राम अयोध्या', अब करेंगे सामाजिक न्याय की राजनीति

Read Full Article at Source