Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने एक बार फिर रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन के जरिए यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत के जरिए अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी इजाफा करूंगा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा,'भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है. उन्हें (भारत) इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में और इजाफा करूंगा. धन्यवाद.
Breaking: I will be substantially raising the Tariff paid by India to the US, says Donald Trump, pointing to India's Russian oil purchases pic.twitter.com/lXtURBnSqw
— Sidhant Sibal (@sidhant) August 4, 2025
खबर अपडेट की जा रही है