Last Updated:August 04, 2025, 20:48 IST
Shibu Soren Death: शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में होगी. झारखंड सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. लाखों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.

हाइलाइट्स
शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार नेमरा में होगालाखों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैंनेमरा गांव को शिबू सोरेन से राष्ट्रीय पहचान मिलीजावेद खान/रामगढ़ः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक आवास पर रखा जाएगा. इस दुखद घड़ी में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गुरुजी का नेमरा से गहरा नाता
शिबू सोरेन का नेमरा से गहरा नाता था. 1957 में उनके पिता सोबरन सोरेन की हत्या महाजनों ने कर दी थी, जिसके बाद यहीं से उनके आंदोलन की शुरुआत हुई थी. उस समय वे गोला के एसएस हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. अपने जीवन में वे राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद हर पर्व-त्योहार और पारिवारिक कार्यक्रमों में अपने गांव जरूर आते थे.
शिबू सोरेन की वजह से नेमरा की राष्ट्रीय पहचान
ग्रामीणों के अनुसार, शिबू सोरेन की वजह से ही नेमरा गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. यह भी बताया गया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी एक बार उनसे मिलने हेलीकॉप्टर से इसी गांव में आए थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत संथाल परगना के दुमका से की और विधायक, सांसद से लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया.
अंतिम संस्कार की तैयारियां
शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार नेमरा के बड़का नाल स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू, रामगढ़ जिले के डीसी, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी नेमरा पहुंचे. प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Ramgarh,Jharkhand
First Published :
August 04, 2025, 20:11 IST