पूर्व CJI चंद्रचूड़ का मर्सिडीज बेंज वाला स्वैग! स्पेशल नंबर के लिए SC का लेटर

20 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 23:51 IST

DY Chandrachud News: पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ की नई मर्सिडीज Benz E220 के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को विशेष नंबर आवंटित करने का पत्र लिखा. इससे पहले SC के आवास खाली कराने के आदेश को लेक...और पढ़ें

पूर्व CJI चंद्रचूड़ का मर्सिडीज बेंज वाला स्वैग! स्पेशल नंबर के लिए SC का लेटरपूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ की नई मर्सिडीज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने विशेष नंबर की सिफारिश की. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

पूर्व CJI चंद्रचूड़ की नई मर्सिडीज Benz E220 चर्चा में.सुप्रीम कोर्ट ने कार के लिए विशेष नंबर की मांग की.आवास विवाद के बाद अब कार नंबर को लेकर सुर्खियां.

नई दिल्ली: हाल ही में सुर्खियों में आए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने उस सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया था जो उन्हें पद पर रहते हुए मिला था. इस पर चंद्रचूड़ ने जवाब देते हुए कहा था कि वे नियमों का पालन करेंगे और जल्द ही आवास छोड़ देंगे. अब वे फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. उनकी नई मर्सिडीज कार के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को एक विशेष रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है.

28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार (ट्रांसपोर्ट) ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया कि पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ की नई मर्सिडीज Benz E220 कार के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर ‘XX XX XXXX’ आवंटित किया जाए. पत्र में कहा गया, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि माननीय जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की कार के लिए यह नंबर शीघ्र आवंटित किया जाए और इसकी सूचना तुरंत दी जाए.”

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस आधारित नहीं… CJI बीआर गवई ने किसे बताया सुनहरे रथ का दूसरा पहिया?

चंद्रचूड़ का कार्यकाल और अहम फैसले
जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल बतौर 50वें मुख्य न्यायाधीश 10 नवंबर 2024 को खत्म हुआ था. अपने दो साल के कार्यकाल में उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले दिए और न्यायिक सुधारों की दिशा में अहम पहल की. वे अयोध्या मंदिर, अनुच्छेद 370 को हटाने और सहमति से समलैंगिक संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर करने जैसे फैसलों में अहम भूमिका निभा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में आठ साल के कार्यकाल के दौरान वे 38 संवैधानिक पीठों का हिस्सा रहे और भारतीय न्यायपालिका को नई दृष्टि दी.

आवास विवाद से लेकर कार नंबर तक चर्चा में
हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने उनसे पद पर रहते हुए मिले आवास को खाली करने को कहा, तो इस पर उनकी प्रतिक्रिया भी चर्चा का विषय बनी थी. अब उनकी नई कार के लिए विशेष नंबर की मांग को लेकर भी सुर्खियां बन गई हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजे गए इस पत्र ने एक बार फिर पूर्व CJI को चर्चा के केंद्र में ला दिया है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

पूर्व CJI चंद्रचूड़ का मर्सिडीज बेंज वाला स्वैग! स्पेशल नंबर के लिए SC का लेटर

Read Full Article at Source