Last Updated:September 03, 2025, 15:59 IST
Service PMI : भारत का सर्विस सेक्टर अगस्त में तेज उछाल के साथ 17 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 63 के करीब पहुंच गया है.

नई दिल्ली. भारत के सर्विस सेक्टर ने लगातार तेजी दिखाई है. अगस्त में तो सर्विस की डिमांड 15 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई है. एचएसबीसी इंडिया की ओर से बुधवार को जारी पीएमआई रिपोर्ट में बताया है कि देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह मांग की स्थिति में पर्याप्त सुधार के बीच नए ऑर्डर एवं उत्पादन में तेज वृद्धि की वजह से दिख रही है. इस दौरान सर्विस सेक्टर का पीएमआई 63 के करीब पहुंच गया है.
एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक को देखें तो पता चलता है कि जुलाई में भारत का सर्विस पीएमआई 60.5 था, जोअगस्त में बढ़कर 62.9 पर आ गया. यह जून 2010 के बाद से विस्तार की सबसे तेज दर को दिखाता है. क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम का मतलब है कि इसमें गिरावट आ रही है. अगस्त के दौरान मांग में उल्लेखनीय सुधार ने नए ऑर्डर एवं गतिविधियों की वृद्धि को 15 वर्ष में अपने उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है.
महंगाई ने नहीं छोड़ा पीछा
एचएसबीसी के भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा कि सेवा गतिविधि की वृद्धि दर 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. नए ऑर्डर में बढ़ोतरी के दम पर यह जुलाई के 60.5 से बढ़कर अगस्त में 62.9 हो गई है. हालांकि, महंगाई ने अब भी पीछा नहीं छोड़ा है. कीमतों के मोर्चे पर महंगाई की दर 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. इस बीच, मांग में उछाल ने जुलाई 2012 के बाद से उत्पादन शुल्क में सबसे तेज वृद्धि दिखाई है. कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद कंपनियों के पास सर्विस की डिमांड आई है.
सेवा और उत्पाद दोनों में दिखा उछाल
सर्विस सेक्टर के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग की दर में भी उछाल आया है. अगस्त में कंपोजिट पीएमआई भी जुलाई के मुकाबले बढ़कर 17 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई. एचएसबीसी इंडिया कम्पोजिट आउटपुट सूचकांक को देखें तो यह जुलाई के 61.1 के मुकाबले अगस्त में 63.2 रहा, जो 17 साल में सबसे तेज ग्रोथ को दिखाता है. अगस्त में समग्र पीएमआई 63.2 के 17 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो विनिर्माण एवं सेवा दोनों क्षेत्रों में मजबूत व्यापक-आधारित उत्पादन वृद्धि का संकेत देता है.
400 कंपनियों से तैयार किया रिपोर्ट
एचएसबीसी के अनुसार, समग्र पीएमआई सूचकांक तुलनीय विनिर्माण और सेवा पीएमआई सूचकांकों का औसत होता है. ये भार आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्रों के सापेक्ष आकार को दर्शाते हैं. एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल ने करीब 400 सेवा क्षेत्र की कंपनियों के समूह को भेजे गए सवालों के जवाबों के आधार पर तैयार किया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 15:59 IST