September 3, 2025 18:18 IST
हिमाचल में आपदा पर CM सुक्खू Exclusive: '2023 से भी ज्यादा तबाही, गलत फोरलेन निर्माण ने बढ़ाया खतरा'
हिमाचल प्रदेश में मची भीषण आपदा पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने News18 से खास बातचीत की. सीएम ने कहा कि राज्य में 2023 से भी ज्यादा खतरनाक तबाही आई है. लगातार चार दिन से हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. उन्होंने माना कि ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का सीधा असर अब हिमाचल में दिख रहा है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे इलाकों में जहां कभी बारिश नहीं होती थी, वहां अब बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं.
सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें गलत तरीके से फोरलेन और सड़कों के निर्माण पर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने कहा कि पहाड़ों की गलत कटिंग की गई है, जिससे नुकसान बढ़ा है. उन्होंने सुझाव दिया कि फोरलेन की डीपीआर राज्य के पीडब्ल्यूडी से ही बनवाई जानी चाहिए, जैसा जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में होता है.
सीएम ने बताया कि मणिमहेश यात्रा में गए श्रद्धालुओं के शव निकाले जा रहे हैं और 19 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राशन और राहत का कोई संकट नहीं है, जरूरत पड़ने पर वायु सेना और हेलीकॉप्टर से सप्लाई पहुंचाई जाएगी.
September 3, 2025 18:13 IST
Delhi Flood LIVE: यमुना का जलस्तर बढ़ा, Outer Ring Road पर ट्रैफिक जाम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आउटर रिंग रोड पर मज़नू का टीला से सालिमगढ़ बायपास तक यातायात बुरी तरह प्रभावित है. वजीराबाद–सिग्नेचर ब्रिज और चांदगीराम अखाड़ा–आईपी कॉलेज रेड लाइट से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि इन रास्तों से बचें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और सड़क किनारे गाड़ियां पार्क न करें. साथ ही ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि आवाजाही सुचारू बनी रहे.
Traffic Advisory
In view of the rising water level of the Yamuna River, traffic movement is heavily affected on Outer Ring Road from Majnu Ka Tila till Salimgarh By-Pass. Diversions will be in place from Wazirabad–Signature Bridge and Chandgi Ram Akhada–IP College Red Light.… pic.twitter.com/rVzV2YhQig
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 3, 2025
September 3, 2025 18:11 IST
Delhi Flood News LIVE: मुंगेशपुर ड्रेन टूटी, दिल्ली-हरियाणा सरकार अलर्ट पर, युद्धस्तर पर रेस्क्यू
हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके में मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से दिल्ली बॉर्डर से सटे गांवों और कच्ची कॉलोनियों में पानी भर गया. स्थिति गंभीर होते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आधी रात को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात की. दोनों राज्यों के अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर ड्रेन जोड़ने का काम शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार ड्रेन टूटते ही झड़ौदा और आसपास की बस्तियों में पानी भर गया. डीएम एम. चैतन्य प्रसाद ने रातभर हालात पर नजर रखी और करीब 2 हजार लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम में भेजा गया. डीटीसी बसों से लोगों को बाबा हरिदास मंदिर और झड़ौदा स्कूल पहुंचाया गया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि युद्धस्तर पर काम जारी है. जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी.
रिपोर्ट : प्रियंका कांडपाल, News18इंडिया
September 3, 2025 18:03 IST
Weather Update LIVE: डोडा में भूस्खलन से सड़क बंद, लोगों को सफर से बचने की सलाह
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगातार बारिश के बाद डोडा–पुल डोडा रोड पर भूस्खलन हुआ है. इस वजह से सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है और यातायात रोक दिया गया है. प्रशासन ने लोगों को अपील की है कि प्रभावित हिस्से पर यात्रा न करें, जब तक मलबा हटाने और सड़क बहाल करने का काम पूरा नहीं हो जाता. लगातार हो रही बारिश से हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन और मशीनरी मलबा हटाने में जुटी है. यात्रियों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने और सतर्क रहने को कहा गया है.
#WATCH | Doda, Jammu and Kashmir: The Doda–Pul Doda road has been blocked due to a landslide following continuous rainfall in the district.
People have been advised to avoid travel on the affected stretch until clearance work is completed. pic.twitter.com/q7m12tVe6A
— ANI (@ANI) September 3, 2025
September 3, 2025 17:39 IST
Punjab Floods LIVE: चंडीगढ़ में तीन दिन तक कॉलेज बंद, बारिश और जलभराव से बढ़ी परेशानी
चंडीगढ़ में लगातार बारिश और जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं. प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को 4 सितंबर से 6 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि, कॉलेजों के हॉस्टल खुले रहेंगे. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करें. लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में यातायात और आम जनजीवन को प्रभावित किया है. प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और सतर्कता बरतने की अपील की है.
September 3, 2025 17:39 IST
Delhi Flood News LIVE: निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार रुके, यमुना का पानी भरने लगा
दिल्ली के निगमबोध घाट में यमुना का पानी घुसने से अंतिम संस्कार रोक दिए गए हैं. दो घंटे पहले प्रशासन ने फैसला लिया कि अब यहां नए संस्कार नहीं होंगे. जो सुबह से चले आ रहे संस्कार थे, उन्हें पूरा करने दिया गया. आमतौर पर यहां रोजाना 55 से 60 अंतिम संस्कार होते हैं, लेकिन अब परिजनों से निवेदन कर उन्हें दूसरे घाटों पर भेजा जा रहा है. घाट के अंदरूनी हिस्से में पानी लगातार बढ़ रहा है और हालात खतरनाक हो रहे हैं. प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर दिया है ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.
September 3, 2025 17:20 IST
कुल्लू में भूस्खलन से ढही इमारत, एनडीआरएफ जवान समेत दो दबे, रेस्क्यू जारी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के इनर अखाड़ा बाजार में बुधवार देर रात भूस्खलन से दो मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में एनडीआरएफ जवान और एक कश्मीरी मजदूर मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य रात से जारी है, लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ी से गिरते पत्थरों ने ऑपरेशन को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
मकान में मौजूद मजदूर फरहिद ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. उसने बताया कि तेज आवाज और पत्थरों की बरसात के बीच वह बाहर निकल आया, लेकिन साथी को बचा नहीं पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 12 बजे मकान कुछ ही सेकंड में मलबे में बदल गया.
एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर जुटी हैं. उपायुक्त तोरुल एस. रविश ने कहा कि आसपास के घर खाली करा दिए गए हैं. इस बीच, मंडी में भी भूस्खलन से छह लोगों की मौत की खबर है.
September 3, 2025 16:52 IST
राजस्थान में बारिश से हाहाकार! जयपुर-कोटा डूबे, ट्रेनें-हाईवे ठप, अस्पतालों तक में घुसा पानी
लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्थान में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जयपुर और कोटा के कई इलाके जलमग्न हो गए. दरा रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन से कोटा-मुंबई रेलमार्ग पर नौ ट्रेनें रोकनी पड़ीं. दरा नदी में पानी भरने से राष्ट्रीय राजमार्ग-52 भी बंद करना पड़ा.
जयपुर, दौसा और सीकर में भीषण जलभराव से सड़क यातायात ठप है. जयपुर-आगरा हाइवे पर पुलिस वैन और ट्रक की टक्कर में दो जवान घायल हो गए. राजधानी की टोंक रोड, परकोटा, जवाहर नगर, राजा पार्क, गोपालपुरा और अजमेर रोड पर 4 से 5 फुट पानी भर गया. सवाई मानसिंह अस्पताल तक में पानी घुस गया, जिससे मरीज परेशान हुए.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र और सक्रिय होगा. अगले 3-4 दिन में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर में भारी बारिश की आशंका है. 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर-बाड़मेर में भी अतिभारी बारिश का अलर्ट है.
September 3, 2025 16:41 IST
Delhi Flood Live: यमुना के मौजूदा जलस्तर ने 2010 का रिकॉर्ड तोड़ा
साल 2023- 208.66 मीटर साल 1978- 207.49 मीटर साल 2013- 207.32 मीटर साल 2025- 207.19 मीटर साल 2010- 207.11 मीटरSeptember 3, 2025 16:30 IST
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात: NDRF की 4 टीमें तैनात, बचाव जारी
दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर है. हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहेदी ने बताया कि कल दोपहर से स्थिति और बिगड़ी है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए चार एनडीआरएफ टीमें राजधानी में तैनात की गई हैं. अब तक कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. राहत और बचाव का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और टीमें चौबीस घंटे अलर्ट पर हैं. (IANS)
Delhi: On Delhi flood like situations, NDRF DIG Mohsen Shahedi says, “Since yesterday afternoon, the situation has worsened with the rising water level of the Yamuna River. Following this, four NDRF teams have been deployed in Delhi, and evacuations have already been carried… pic.twitter.com/FzLjid6V0R
— IANS (@ians_india) September 3, 2025
September 3, 2025 16:11 IST
Delhi Flood News LIVE: यमुना बाजार में NDRF का बड़ा ऑपरेशन
एक्सक्लूसिव: दिल्ली के यमुना बाजार में एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. यहां सुनील नाम के बुजुर्ग अपने बेटे लोकेश और पालतू कुत्ते के साथ पानी में फंस गए थे. पिता-पुत्र जरूरी सामान लेने घर पहुंचे थे लेकिन अचानक बढ़ते जलस्तर में फंस गए. हालात गंभीर होते ही एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और तेज धारा को चीरते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला. राहत की बात है कि किसी को नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल टीम लगातार इलाके में रेस्क्यू अभियान चला रही है और फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है.
रिपोर्ट : जावेद, News18इंडिया
September 3, 2025 16:04 IST
Delhi Flood LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में भरा यमुना का पानी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से कालिंदी कुंज और विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार को तेज बारिश हुई. अर्जनगढ़ और फिरोजशाह रोड से भी पानी भरने की तस्वीरें सामने आई हैं. बारिश से सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ और लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी. प्रशासन ने यमुना किनारे बसे निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है.
September 3, 2025 15:39 IST
Delhi Rain Update LIVE: दिल्ली में यमुना का पानी बढ़ा, 100 से ज्यादा ट्रेनों पर असर
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पुराने दिल्ली यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर ट्रैफिक मूवमेंट निलंबित कर दिया गया है. इससे रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों के अनुसार कुल 54 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 43 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा 20 ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजिनेशन और 21 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले संबंधित ट्रेनों की ताजा स्थिति जांचने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होते ही ट्रेन संचालन बहाल कर दिया जाएगा.
September 3, 2025 15:25 IST
Weather Update LIVE: अजनाला में भारतीय सेना ने बाढ़ग्रस्त गांव से हृदय रोगी महिला को निकाला सुरक्षित
पंजाब के अजनाला के पास बाढ़ प्रभावित सम्मोवाल गांव में भारतीय सेना की खरगा सैपर्स टीम ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन अंजाम दिया. टीम ने हृदय रोग से पीड़ित एक महिला को उसके घर से सुरक्षित बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर थी और वह हिलने-डुलने में असमर्थ थी. बाढ़ के कारण नाव से घर तक पहुंचना संभव नहीं था, इसलिए सैनिक पैदल ही पानी में उतरे. मौके पर महिला को बिस्तर पर पड़ा पाकर टीम ने उसे उसी बिस्तर सहित उठाया और करीब 300 मीटर तक कंधों पर ढोकर नाव तक पहुंचाया. इसके बाद महिला को उसके पति और बेटी के साथ टाट्रा वाहन से अमृतसर ले जाया गया, जहां उसे इलाज और देखभाल उपलब्ध कराई गई.
September 3, 2025 14:43 IST
हिमाचल में 7 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
हिमाचल ने 7 सितम्बर तक सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है. भारी बारिश से उपजी स्थिति पर शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने जारी किया आदेश.
September 3, 2025 14:42 IST
यमुना का जलस्तर 207.04 तक पहुंचा
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर को यमुना का जलस्तर दोपहर दो बजे का जलस्तर 207.04 तक पहुंच गया है. दिल्ली सरकार ऐतिहात के तौर पर ही पहले ही यमुना के आसपास के इलाके में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. वहीं यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर दिल्ली सरकार कदम उठा रही है. सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री इसको लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं ताकि इससे होने वाली नुकसान को कम किया जा सके.
September 3, 2025 14:21 IST
हनुमान मंदिर हुआ जलमग्न
दिल्ली में बारिश और लगातार यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते यमुना घाट में मौजूद हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया है. पूरा मंदिर आधे से ज़्यादा पानी में डूबा गया है. मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
September 3, 2025 14:08 IST
Weather Today Live: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश शुरू
Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर में पूर्वानुमान के मुताबित भारी शुरू हो गया. इस दौरान आसमान में घने काले बादल छाए हुए है. तेज हवा चलने की भी आशंका है. इसके साथ समूचे उत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान लगया गया है.
September 3, 2025 12:59 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान
आज का मौसम लाइव: उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेट्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि इस बार बहुत नुकसान हुआ है. लगातार बारिश हो रही है. इस बार 2015 के बाद से सबसे ज़्यादा बारिश हुई है, जिससे काफ़ी नुकसान हुआ है. अब तक लगभग 79 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 115 लोग विभिन्न प्रकार की आपदाओं में घायल हुए हैं और लगभग 90 लोग लापता हैं. हमारे लगभग 3,900 जानवर मर चुके हैं. लगभग 238 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और लगभग 2,800 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसलिए हम केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं और यह धनराशि राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है. उम्मीद है कि 20 सितंबर तक बारिश होती रहेगी और जैसी स्थिति है. देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
September 3, 2025 10:56 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: छत्तीसगढ़ में टूटा डैम, 8 लोग बहे, 4 की मिली लाश
आज का मौसम लाइव: छत्तीसगढ़ में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. डैम भी पानी से लबालब हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश के बलरामपुर में बांध टूटने से 4 घर बह गए, जिसकी चपेट में 8 लोग आए. इनमें से 4 की लाश बरामद हो गई है. बाकी की तलाश जारी है.