Live now
Last Updated:September 03, 2025, 19:49 IST
Delhi Yamuna Flood News, Weather Update: दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक पूरे एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से हालात बिगड़े.
Delhi Flood News, Weather Update Today: दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन झमाझम बारिश हुई और शाम 7 बजे तक यमुना का जलस्तर 207.37 मीटर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में येलो अलर्ट में बदल दिया गया. राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित हुआ. सफदरजंग वेधशाला ने 15.2 मिमी, लोधी रोड ने 18.2 मिमी और पालम ने 22 मिमी बारिश दर्ज की. रिज इलाके में 59.6 मिमी और अय्यनागर में 54.8 मिमी बारिश हुई. सीजनल रेनफॉल 1000 मिमी से ज्यादा हो चुकी है, जो औसत से काफी अधिक है.
इस बीच, मंगलवार रात बहादुरगढ़ की मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से नजफगढ़ और झरोदा कलां में पानी घुस गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. बच्चों को कंधे पर उठाकर जवानों ने सुरक्षित जगह पहुंचाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से इस पर चर्चा की है.
NCR और पड़ोसी राज्यों में भीषण असर
नोएडा-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 4 और 5 सितंबर को ‘थंडरस्टॉर्म विद रेन’ और 6-7 सितंबर को गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से वायु गुणवत्ता सुधरी है. अय्यनागर का AQI 37 और बवाना का 39 दर्ज हुआ, जबकि कुछ जगह जैसे नॉर्थ कैंपस (197) पर हवा खराब पाई गई. पंजाब में बाढ़ की स्थिति 1988 के बाद सबसे भयंकर बताई जा रही है. सभी 23 जिलों में तबाही हुई है और अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. नंगल के पास सतलुज में पानी छोड़े जाने से निचले गांवों को अलर्ट पर रखा गया है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से 340 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मंडी और कुल्लू में नए भूस्खलनों ने जानलेवा रूप लिया है. राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. 1160 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और नुकसान 3500 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. राजस्थान के कोटा और जयपुर में भीषण जलभराव हुआ है. कोटा-मुंबई रेलमार्ग बाधित हुआ और 9 ट्रेनें रोक दी गईं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल और कई मंदिरों में पानी भर गया. हरियाणा के अंबाला में सरकारी दफ्तरों और थानों तक में पानी घुस गया है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन ने आपात प्रोटोकॉल लागू किया है.पीएमओ कर रहा मॉनिटरिंग
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्यों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है और बचाव कार्यों की निगरानी हो रही है. एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अगले दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 19:49 IST