वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब का कहर देखने को मिल रहा है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. भगवंत मान सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है.
September 3, 2025 21:44 IST
इंदौर के अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दूसरी नवजात लड़की की मौत, बिन पोस्टमार्टम सौंपा शव
इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के हमले की शिकार दूसरी नवजात बच्ची ने बुधवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दावा किया कि उसकी मौत सेप्टिसीमिया (रक्त विषाक्तता या रक्त संक्रमण) के कारण हुई. अधिकारियों के मुताबिक एमवायएच प्रशासन ने ‘नवजात बच्ची के परिजनों की इच्छा के मुताबिक’ उसके शव को पोस्टमार्टम के बिना उसके परिवार को सौंप दिया.
September 3, 2025 18:47 IST
पंजाब में बाढ़: बारिश से हालात बिगड़े, स्कूल-कॉलेज सात सितंबर तक बंद
पंजाब में एक बार फिर से हुई भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति को और बदतर बना दिया है और राज्य 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और विभिन्न स्थानों से 3.50 लाख से अधिक लोग मदद की तलाश में हैं. भारी बारिश के बाद रूपनगर और पटियाला जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है, जबकि सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सात सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
September 3, 2025 18:44 IST
गृह मंत्रालय ने हवाई अड्डों, बंदरगाहों और रेलवे स्टेशन पर निर्दिष्ट आव्रजन चौकियों की घोषणा की
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए 37 हवाई अड्डों, 34 समुद्री और नदी बंदरगाहों और 37 अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थलों को आव्रजन चौकियों के रूप में निर्दिष्ट किया है. गृह मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित छह रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए आव्रजन चौकियों के रूप में निर्दिष्ट किया है. आव्रजन और विदेशी आदेश, 2025 को एक सितंबर को अधिसूचित किये जाने के बाद यह घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा एक राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से की गई.
September 3, 2025 18:44 IST
जमानत शर्तों का उल्लंघन करने वाले विदेशियों के लिए नीति बनाने पर विचार करे केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी एक विदेशी नागरिक के जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो जाने की जानकारी मिलने के बाद, उच्चतम न्यायालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस नीति की जरूरत रेखांकित की है कि देश में अपराध करने वाले विदेशी नागरिक ‘सजा से बच’ न सके. शीर्ष अदालत ने पिछले साल चार दिसंबर को झारखंड उच्च न्यायालय के मई 2022 के आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें आरोपी एलेक्स डेविड को जमानत दी गई थी. जब मामला 26 अगस्त को न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया तो पीठ ने कहा कि देश में आपराधिक कार्यवाही का सामना करने के लिए एक नाइजीरियाई नागरिक के प्रत्यर्पण पर नाइजीरिया और भारत के बीच कोई द्विपक्षीय संधि नहीं है.
September 3, 2025 17:02 IST
राहुल गांधी की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निर्णय सुरक्षित रखा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दायर एक याचिका पर बुधवार को सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया. गांधी ने वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया है. राहुल गांधी द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति समीर जैन ने निर्णय सुरक्षित रख लिया और कहा कि निर्णय सुनाए जाने तक, विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए के आदेश पर रोक रहेगी. विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली एक याचिका को नए सिरे से सुनवाई करने के लिए एसीजेएम की अदालत के पास भेज दिया था जिसके खिलाफ राहुल गांधी ने इस उच्च न्यायालय का रुख किया है। यह मामला अमेरिका में सिखों के संबंध में 2024 में दिए गए एक बयान से जुड़ा है.
September 3, 2025 17:01 IST
इजराइल ने पश्चिम एशिया में निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया
इजराइल ने एक नया जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया है, जिसके बारे में रक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह आने वाले वर्षों में पश्चिम एशिया में उनकी निगरानी क्षमता को मजबूत करेगा. सैन्य अधिकारियों और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को कहा कि मंगलवार देर रात प्रक्षेपित किया गया यह उपग्रह इजराइल की उस क्षमता को बढ़ाएगा, जिसके जरिए उसने इस साल की शुरुआत में हुए 12 दिनों के युद्ध के दौरान ईरान से जुड़ी 12,000 तस्वीरें जुटाई थीं. काट्ज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमारे सभी दुश्मनों के लिए भी एक संदेश है, चाहे वे कहीं भी हों- हम हर समय और हर परिस्थिति में आप पर नज़र रख रहे हैं.’’
September 3, 2025 17:00 IST
बीएसएफ ने भावी संघर्ष की खातिर अपने जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए ड्रोन युद्धकौशल स्कूल शुरू किया
पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती भारत की सीमाओं की रक्षा का दायित्व संभाल रहा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आधुनिक युद्ध कौशल के लिए अपनी विशेष यूनिट ‘ड्रोन कमांडो’ और ‘ड्रोन योद्धाओं’ को रिमोट संचालित एरियल प्लेटफार्म सहित विभिन्न प्रशिक्षण दे रहा है ताकि उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मिशनों में तैनात किया जा सके. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के टेकनपुर में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में ‘ड्रोन युद्ध स्कूल’ का उद्घाटन किया. ‘पीटीआई-भाषा’ ने जुलाई में खबर दी थी कि करीब 2.65 लाख कर्मियों वाला बीएसएफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से सीख लेकर अपना पहला ‘ड्रोन स्क्वाड्रन’ स्थापित कर रहा है.
September 3, 2025 16:59 IST
अमेरिकी शुल्क: द्रमुक का सवाल- तमिलनाडु के पश्चिमी क्षेत्र के लिए क्या करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
तमिलनाडु के तिरुपुर सहित पश्चिमी क्षेत्र में कपड़ा उद्योग पर अमेरिकी शुल्क के प्रभाव को रेखांकित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने बुधवार को सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पश्चिमी क्षेत्र में उद्योगों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाने जा रही है. अमेरिका को भारत की ओर से किये जाने वाले वस्त्र सहित विभिन्न उत्पादों के निर्यात को सूचीबद्ध करते हुए द्रमुक के आधिकारिक मुखपत्र ‘मुरासोली’ में कहा गया है कि वस्त्र और संबंधित निर्यात में कोयंबटूर और तिरुपुर सहित तमिलनाडु के पश्चिमी क्षेत्र की हिस्सेदारी अधिक है.
September 3, 2025 13:51 IST
दिल्ली को जाम से कैसे मिलेगी मुक्ति, नितिन गडकरी ने किया मंथन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली में एक परामर्श कार्यशाला की अध्यक्षता की. इस बैठक में राज्य सरकारों के अधिकारी और नगर निगम आयुक्त मौजूद रहे. बैठक में शहरों के आसपास नेशनल हाईवे पर जाम कम करने के लिए रिंग रोड और बाइपास बनाने, नए फंडिंग मॉडल अपनाने और शहरों के मास्टर प्लान से सड़क योजनाओं को जोड़ने पर चर्चा हुई. इन कदमों से हाईवे पर जाम कम होगा, कनेक्टिविटी बढ़ेगी और शहरों का विकास योजनाबद्ध और टिकाऊ तरीके से आगे बढ़ सकेगा.
September 3, 2025 13:12 IST
KCR के एक्शन से टूटा बेटी के. कविता का दिल, BRS से दिया इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ने का ऐलान
तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी बीआरएस से सस्पेंड किए जाने पर केसीआर की बेटी के. कविता ने नाराजगी जताई है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ-साथ एमएलसी का पद भी छोड़ने का ऐलान किया. के कविता ने कहा, ‘ मैं विधान परिषद अध्यक्ष को एमएलसी पद से अपना इस्तीफा भेज रही हैं. मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही. मैं जागृति के कार्यकर्ताओं से बात करके आगे के कदम पर फैसला करूंगी.’
September 3, 2025 12:49 IST
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर गहराया विवाद, कैबिनेट मीटिंग छोड़कर निकल गए छगन भुजबल
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. यहां एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने कैबिनेट मीटिंग शुरू होने से पहले ही नाराज होकर सभागार छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, भुजबल मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद और सरकार के रुख से नाखुश हैं.
आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग से ठीक पहले, छगन भुजबल ने प्री-कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एनसीपी नेताओं के साथ मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, भुजबल ने मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया.
September 3, 2025 12:24 IST
दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकीलों ने CJI को लिखा पत्र, जस्टिस तारा गंजू के ट्रांसफर पर जताई आपत्ति
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) की 66 महिला वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के हालिया फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है.
दरअसल, कॉलेजियम ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस तारा वितस्ता गंजू का ट्रांसफर कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए सिफारिश की है. इस फैसले का विरोध करते हुए महिला वकीलों ने कहा है कि जस्टिस गंजू एक सक्षम और निष्पक्ष जज हैं और दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी सेवाओं की आवश्यकता है.
पत्र में वकीलों ने लिखा है कि उनका मानना है कि जस्टिस गंजू को ट्रांसफर करने से दिल्ली हाईकोर्ट को नुकसान होगा. साथ ही यह कदम महिला न्यायाधीशों की प्रतिनिधित्व क्षमता और न्यायपालिका में उनकी भागीदारी को भी प्रभावित कर सकता है.
September 3, 2025 11:16 IST
सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान की कामयाबी, 'ऑपरेशन ब्लैक फारेस्ट' के जवानों को गृह मंत्री ने किया सम्मानित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG और कोबरा के उन जवानों से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
September 3, 2025 11:03 IST
तमिलनाडु चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज, अमित शाह के घर पर मंथन, नड्डा के साथ अन्नामलाई भी मौजूद
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति पर मंथन तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक हुई. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
बैठक में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, वनिथा श्रीनिवासन, पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन सहित तमिलनाडु इकाई के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे, गठबंधन की संभावनाओं और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही, राज्य में संगठन को मज़बूत करने और मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा भी की जाएगी.
September 3, 2025 09:41 IST
पहाड़ से मैदान तक बाढ़ की विभिषिका, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मदद की मांग
राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है. हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए – और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए.’
September 3, 2025 09:27 IST
DMF फंड के गबन मामले में ईडी का एक्शन, छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में ज़िला खनिज न्यास निधि (District Mineral Foundation Trust – DMF) फंड के गबन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी की रायपुर इकाई ने राज्य भर में ठेकेदारों, सप्लायरों और बिचौलियों के 18 ठिकानों पर एक साथ सर्च और जब्ती अभियान चलाया. एजेंसी को आरोपों के तहत जानकारी मिली है कि डीएमएफ फंड की भारी-भरकम राशि का दुरुपयोग किया गया और इसे छत्तीसगढ़ बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ग़लत तरीके से इस्तेमाल किया गया.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने सुबह से ही कई ठिकानों पर दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारियाँ खंगालनी शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अब तक सामने आए सबसे बड़े डीएमएफ फंड घोटाले से जुड़ी है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
September 3, 2025 09:01 IST
सीएम रेखा गुप्ता ने आज फिर की जनसुनवाई, बदला-बदला दिखा नजारा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपनी साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं. पिछले महीने 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान उनपर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. गुजरात से आए 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया ने मुख्यमंत्री पर हमला किया था. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हमले के बाद भी जनता से सीधे संवाद का संकल्प दोहराया है और आज की जनसुनवाई को लेकर कहा, ‘ऐसे कायरतापूर्ण हमले हमारे जनसेवा के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते.’