Last Updated:August 24, 2025, 09:41 IST
Patna Delhi Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे राजधानी और अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों से अलग बनाता है. जानें इसके रूट ...और पढ़ें

भारतीय रेल जल्द ही पटना को देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गिफ्ट देने वाली है. खबर है कि इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिल्ली-पटना रूट पर चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन न केवल बिहारवासियों के लिए दिल्ली के सफर को आसान और आरामदायक बनाएगी, बल्कि अपनी बेहतरीन सुविधाओं और स्पीड के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
राजधानी, अमृत भारत से भी खास वंदे भारत
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे राजधानी और अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों से अलग बनाता है. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए प्रीमियम कैटरिंग, आरामदायक स्लीपर कोच, और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. रेलवे बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और यह दिल्ली के शकूरबस्ती शेड में पहुंच चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अगले हफ्ते इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत अधिक हो सकता है, जिसमें डायनमिक फेयर सिस्टम लागू होगा. हालांकि, किराए और रूट को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस ट्रेन को दिल्ली-पटना मार्ग पर चलाने की प्रबल संभावना है, जिससे बिहार के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा. यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रियों को एक प्रीमियम यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी.
त्योहारी सीजन में रेलवे की खास तैयारी
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान बिहार आने-जाने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार दो महीने तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि प्रवासियों की घर वापसी आसान और सुविधाजनक हो. इसके साथ ही, रेलवे ने एक नई पायलट योजना भी शुरू की है, जिसमें राउंड ट्रिप पैकेज के तहत आने-जाने के टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. यह सुविधा 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक सभी ट्रेनों और क्लासों में उपलब्ध होगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का दिल्ली-पटना मार्ग पर संचालन बिहार के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह ट्रेन न केवल यात्रा के समय को कम करेगी, बल्कि बिहारवासियों को एक विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी. राजधानी और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के बाद वंदे भारत स्लीपर का आगमन बिहार के रेल संपर्क को और मजबूत करेगा, जिससे दिल्ली और पटना के बीच का सफर पहले से कहीं अधिक सुगम और आरामदायक होगा.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 24, 2025, 09:41 IST