निपाह वायरस से केरल में एक की मौत, संपर्क में थे 46 लोग, 6 जिलों में अलर्ट

2 days ago

Last Updated:July 14, 2025, 08:07 IST

Kerala Nipah Death News: केरल में न‍िपाह वायरस लगातार अपना पैर पसार रहा है. एक संक्रमित शख्‍स की मौत से हेल्‍थ डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है. कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

निपाह वायरस से केरल में एक की मौत, संपर्क में थे 46 लोग, 6 जिलों में अलर्ट

केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से एक शख्‍स की मौत हो गई है. (पीटीआई/फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

केरल के पलक्‍कड़ में निपाह वायरस के संक्रमण से एक की मौतCCTV कैमरों की मदद से कॉन्‍टैक्‍ट पर्सन की तलाश की जा रही हैस्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Kerala Nipah Death News: केरल में निपाह वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. निपाह से संक्रमित एक शख्‍स की मौत से खलबली मच गई है. हरकत में आया स्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट कई तरह के कदम उठा रहा है. सबसे पहले मृतक संक्रमित शख्‍स के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है, ताकि उनकी पहचान कर उनका मेडिकल टेस्‍ट किया जा सके. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. 46 लोगों की कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट तैयार की गई है. हालात को देखते हुए स्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

homenation

निपाह वायरस से केरल में एक की मौत, संपर्क में थे 46 लोग, 6 जिलों में अलर्ट

Read Full Article at Source