न पेट्रोल, न चार्ज की झंझट! छपरा के साइकिल मिस्त्री का देसी इलेक्ट्रिक इनोवेशन

4 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 22:45 IST

छपरा के उमेश साह ने 3500 रुपये में कबाड़ और ऑनलाइन सामान से TVS बाइक जैसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है. यह साइकिल 1 क्विंटल तक वजन उठा सकती है और लोगों को हैरान कर देती है.

न पेट्रोल, न चार्ज की झंझट! छपरा के साइकिल मिस्त्री का देसी इलेक्ट्रिक इनोवेशन

छपरा के उमेश साह ने कबाड़ और ऑनलाइन सामान से इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.

छपरा: बिहार के छपरा में कुछ ऐसे गुमनाम कलाकार हैं जो अपनी रचनात्मकता से सबको हैरान कर देते हैं. उन्हीं में से एक हैं रौजा निवासी उमेश साह, जो पेशे से तो साइकिल मिस्त्री हैं, लेकिन दिमाग से इंजीनियर से कम नहीं. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. उमेश ने मात्र 3500 रुपये की लागत से एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बना डाली है, जो दिखने में हूबहू TVS बाइक जैसी लगती है.

कबाड़ और ऑनलाइन सामान से तैयार हुई ‘अनोखी बाइक

उमेश साह हमेशा अपनी कलाकारी से कुछ अलग करने का सोचते रहते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उमेश ने बताया कि उन्होंने कबाड़ से कुछ सामान इकट्ठा किया और कुछ ज़रूरी पुर्जे ऑनलाइन मंगवाए. इन्हीं चीजों का इस्तेमाल कर उन्होंने इस अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल को तीन दिनों में तैयार कर दिया. इसमें लगी मोटर पटना से खरीदी गई है, जबकि बैटरी उन्होंने छपरा से ही ली है.

1 क्विंटल तक का वजन, मजबूत और दमदार

यह ‘हाथ से बनी बाइक‘ सिर्फ दिखने में ही आकर्षक नहीं है, बल्कि काम में भी उतनी ही दमदार है. उमेश बताते हैं कि वह इस पर 50 किलो से लेकर 1 क्विंटल तक का वजन आसानी से लादकर आवागमन कर लेते हैं. उनकी बनाई साइकिल इतनी मजबूत है कि ज्यादा वजन लेकर चलने पर भी कोई दिक्कत नहीं होती.

जहां रुकते हैं, वहीं शुरू हो जाते हैं सवाल!

उमेश जब भी अपनी इस अनोखी साइकिल पर सवार होकर निकलते हैं, तो रास्ते में लोग उन्हें मुड़-मुड़कर देखते हैं. जहां भी वह रुकते हैं, लोग तुरंत उनकी साइकिल के बारे में पूछने लगते हैं. यह साइकिल न सिर्फ उमेश की पहचान बन गई है, बल्कि उनके हुनर का जीता-जागता सबूत भी है. उमेश साह जैसे कारीगर साबित करते हैं कि अगर हुनर और लगन हो तो कम संसाधनों में भी बड़े कमाल किए जा सकते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

Location :

Chapra,Saran,Bihar

homebihar

न पेट्रोल, न चार्ज की झंझट! छपरा के साइकिल मिस्त्री का देसी इलेक्ट्रिक इनोवेशन

Read Full Article at Source