पहाड़ों से सड़क-समंदर तक स्ट्राइक… सेना का ये मिशन होगा गेमचेंजर, जानें प्लान

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 15:46 IST

Indian Army News: भारतीय सेना का ‘हेलिकॉप्टर स्टॉर्म’ मिशन गेमचेंजर साबित होने वाला है. VTOL और हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर से पहाड़, सड़क और समंदर पर हर मोर्चे पर दुश्मन को मात मिलने वाली है. क्योंकि सेना ने 15 साल का खौफनाक ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है.

पहाड़ों से सड़क-समंदर तक स्ट्राइक… सेना का ये मिशन होगा गेमचेंजर, जानें प्लानभारतीय सेना का ‘हेलिकॉप्टर स्टॉर्म’ मिशन पहाड़ों से समंदर तक स्ट्राइक क्षमता बढ़ाएगा. (फोटो AI)

Indian Army News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना अब ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिससे दुश्मन देश पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ जाएगी. पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान ऐसे ही पस्त हो चुका है. लेकिन अब भारतीय सेना ने 15 साल के लिए अपना खौफना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. आने वाले सालों में सेना का सबसे बड़ा फोकस हेलिकॉप्टर बेड़े पर होगा. ये सिर्फ उड़ने वाली मशीनें नहीं होंगी, बल्कि ‘हेलिकॉप्टर स्टॉर्म’ साबित होंगी. जो पहाड़ों में सड़कें बनाने से लेकर समंदर में दुश्मन पर स्ट्राइक करने तक हर मिशन में काम आएंगी.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अब समय आ गया है जब जंग सिर्फ हथियारों से नहीं बल्कि तेजी, क्षमता और टेक्नोलॉजी से जीती जाएगी. और इस मिशन की असली धुरी होंगे सेना के नए हेलिकॉप्टर.

पढ़ें- 3100 KMPH की सुपर स्‍पीड वाली मिसाइल,पत्‍ता हिलने से पहले पेड़ काटने वाली ताकत, तेजस फाइटर जेट का ‘अर्जुन’

VTOL हाइब्रिड एयरक्राफ्ट: अब ऊंचे पहाड़ भी नहीं रोक पाएंगे
भारतीय सेना की योजना में खास जगह मिली है VTOL (वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) हाइब्रिड एयरक्राफ्ट को. ये ऐसे हेलिकॉप्टर होंगे जो सीधे ऊपर-सीधी उड़ान भर सकते हैं और फिर प्लेन की तरह लंबी दूरी तय कर सकते हैं. इससे सैनिकों की मूवमेंट तेज होगी, रिस्पॉन्स टाइम घटेगा और किसी भी मिशन को मिनटों में अंजाम दिया जा सकेगा. चाहे ऊंचे हिमालयी इलाकों की चोटियां हों या सीमावर्ती चौकियां… ये हेलिकॉप्टर हर जगह पहुंच सकेंगे.

हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर: पलभर में तैनात होगा पूरा बटालियन

नए प्लान के तहत सेना अपने हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर फ्लीट को भी मजबूत करने जा रही है. इनकी मदद से:

सैकड़ों सैनिक और टन भर हथियार तुरंत किसी भी इलाके में पहुंचाए जा सकेंगे. सड़क निर्माण जैसी रणनीतिक जरूरतों में भी इनका इस्तेमाल होगा. प्राकृतिक आपदा के समय राहत और बचाव में भी ये हेलिकॉप्टर बेहद कारगर साबित होंगे. यानी पहाड़ों में सड़क और पुल बनाने से लेकर सीमा पर टैंक पहुंचाने तक… ये हेलिकॉप्टर हर चुनौती में काम आएंगे.

समंदर में भी दुश्मन पर वार
भारतीय नौसेना के लिए भी ये ‘हेलिकॉप्टर स्टॉर्म’ किसी वरदान से कम नहीं होगा. भारी हथियारों से लैस हेलिकॉप्टर समुद्री ऑपरेशन में दुश्मन के जहाजों और पनडुब्बियों को टारगेट कर सकेंगे.यानी आने वाले समय में भारतीय सेना सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि समंदर में भी अपनी पकड़ और मजबूत करेगी.

गेमचेंजर क्यों है ये मिशन?

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 15 सालों में भारतीय सेना का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा.

स्पीड और क्षमता: हेलिकॉप्टर किसी भी जंग का पासा पलट सकते हैं. स्वदेशी बढ़त: मेक इन इंडिया के तहत देशी इंडस्ट्री को बड़े मौके मिलेंगे. 100 अरब डॉलर की डील: इतनी बड़ी मार्केट से भारतीय कंपनियां हाई-टेक क्षमता हासिल करेंगी. हर मोर्चे पर ताकत: पहाड़, सड़क, समंदर और शहर… हर जगह सेना की पकड़ और मजबूत होगी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद साफ संदेश
ऑपरेशन सिंदूर ने पहले ही दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब आतंक और आक्रामकता का जवाब देने में हिचकेगा नहीं. अब ‘हेलिकॉप्टर स्टॉर्म’ मिशन से भारत ने पड़ोसी देशों को ये संदेश दिया है कि चाहे हमला पहाड़ों से आए या समंदर से… भारतीय सेना हर मोर्चे पर तैयार है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 14, 2025, 15:46 IST

homenation

पहाड़ों से सड़क-समंदर तक स्ट्राइक… सेना का ये मिशन होगा गेमचेंजर, जानें प्लान

Read Full Article at Source