Last Updated:May 05, 2025, 12:25 IST
Taimoor Nagar Bulldozer Action : दिल्ली का तैमूर नगर इलाका बुलडोजर की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 6 JCB और भारी पुलिस फोर्स के नगर निगम के अधिकारी सुबह-सुबह यहां पहुंचे और कई घरों को ढहा दिया. जानें इस बुलडोजर एक्शन...और पढ़ें

राजधानी दिल्ली के तैमूर नगर सोमवार सुबह-सुबह बुलडोजर की आवाज से गूंज उठा.
हाइलाइट्स
दिल्ली के तैमूर नगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन.6 JCB और भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ मकान ढहाए गए.अवैध कब्जों को हटाने के लिए 3 दिन चलेगा बुलडोजर एक्शन.राजधानी दिल्ली के तैमूर नगर सोमवार सुबह-सुबह बुलडोजर की आवाज से गूंज उठा. यहां डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले के किनारे बसे अवैध निर्माण पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और नगर निगम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की. तड़के 9 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
इस इलाके को पहले ही अवैध अतिक्रमण क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, जहां नाले के दोनों ओर पक्के मकान बना लिए गए थे. प्रशासन ने कई बार इन अवैध मकानों को हटाने के नोटिस जारी किए थे, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज करते रहे थे. यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक चला गया, जहां अदालत ने 5 मई से इन अवैध मकानों का हटाने का निर्देश दिया था.
सोमवार सुबह यहां बुलडोजर एक्शन शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों के अंदर से अपना सामान निकालते नजर आए. बिजली विभाग ने पहले अवैध घरों के कनेक्शन काटकर मीटर हटा दिए थे, जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से इन घरों को गिराने का काम शुरू किया गया.
बांग्लादेशी घुसपैठियों का घर!
तैमूर नगर का आईजी कैंप इलाका लंबे समय से संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और यूपी के लोग रहते हैं. इसके अलावा, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की भी मौजूदगी को लेकर दिल्ली पुलिस को लगातार इनपुट मिलते रहे हैं.
इसी इलाके से तीन दिन पहले गिरफ्तार हुआ बांग्लादेशी नागरिक चांद मियां कई लोगों को अवैध रूप से दिल्ली में बसाने का आरोप झेल रहा है. दिल्ली पुलिस इस क्षेत्र में पहले भी सघन सर्च ऑपरेशन चला चुकी है.
3 दिन चलेगा बुलडोजर एक्शन
इस डेमोलिशन ड्राइव में डीडीए, नगर निगम, बिजली विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. अवैध कब्जों को हटाने के लिए कई राउंड नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन जब इनका कोई असर नहीं हुआ, तब प्रशासन को एक्शन मोड में आना पड़ा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के विरोध को रोका जा सके.
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कम से कम दो दिन और जारी रहेगी, ताकि नाले के दोनों ओर से सरकारी जमीन को पूरी तरह खाली कराया जा सके. नाले के किनारे सैकड़ों मकान इस जमीन पर कब्जा करके बनाए गए थे, जिनकी अब एक-एक कर ध्वस्त किया जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi