Last Updated:July 16, 2025, 17:07 IST
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्राले ने स्कूटी सवार दंपति अमित, राखी और उनके बेटे को रौंदा, तीनों की मौत. मृतक महिला गर्भवती थी. पुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही है.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है.
हाइलाइट्स
रेवाड़ी में ट्राले ने स्कूटी सवार परिवार को रौंदाहादसे में गर्भवती महिला, पति और बेटे की मौतपुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही हैरेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में स्थित आसलवास गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. बीती रात एक बेकाबू ट्राले ने स्कूटी सवार दंपति और उनके मासूम बेटे को रौंद डाला. इस भयावह टक्कर में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी.
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दिल्ली निवासी अमित और उनकी पत्नी राखी के रूप में हुई है. दोनों अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी निजी कार्य से रेवाड़ी आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर ट्राला अचानक डिवाइडर लांघते हुए विपरीत दिशा में आ गया और सामने से आ रही स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ट्राला पास की एक दीवार से जा टकराया, जिसके समीप ढाबे में मजदूर सो रहे थे. यदि ट्राला दीवार पार कर जाता, तो जान-माल की क्षति और भी भयावह हो सकती थी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और ट्राले के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच जारी है. स्थानीय लोगों में इस दर्दनाक हादसे के बाद भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड कंट्रोल को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और ऐसे बेकाबू वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. मृतक के भाई सुमित ने बताया कि हमारा पूरा परिवार उजड़ गया. मेरी भाभी गर्भवती थी. सरकार से निवेदन है कि ट्राला चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. उन्होंने बताया कि पांच साल का बच्चा है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Rewari,Rewari,Haryana