तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के लालू यादव के फैसले पर क्या बोलीं रोहिणी?

5 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 16:36 IST

Tej Pratap Yadav news लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने इस फैसले का समर्थन किया है. इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने अपने ...और पढ़ें

तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के लालू यादव के फैसले पर क्या बोलीं रोहिणी?

रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव को लेकर लालू यादव के फैसले पर पोस्ट लिखा.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निकाल दिया है. इस बात की जानकारी लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साझा की. उन्होंने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित करने की बात पोस्ट में लिखीहै. उन्होंने कहा है कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. ऐसे में परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. लालू यादव के फैसले का तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है तो वहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी लालू यादव के फैसले का समर्थन किया है.

रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से छह साल के लिए पार्टी से निकाले जाने के फैसले का पूरी तरह समर्थन कर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है. रोहिणी ने लिखा, जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं. जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा.इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.

तेजस्वी बोले-ये सब बर्दाश्त नहीं

वहीं,आरजेडी नेता और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वो मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन ये सब बर्दाश्त नहीं.उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार की जनता के लिए समर्पित है और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी ने आगे कहा, राजनीतिक और निजी जीवन अलग-अलग हैं. तेज प्रताप यादव एक वयस्क हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है. तेजस्वी को इस निष्कासन की जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन में क्या करते हैं, इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता, लेकिन पार्टी के नियम सभी के लिए बराबर हैं.

तेज प्रताप यादव के पोस्ट पर बवाल

बता दें कि यह सारा बवाल तब बढ़ा है जब शनिवार को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया. इसमें उन्होंने अपने प्राइवेट जीवन के बारे में कुछ बातें लिखीं और एक युवती के साथ तस्वीर साझा की. तेजप्रताप यादव ने लिखा, मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.

तेज प्रताप यादव की गलती स्वीकार नहीं

हालांकि, उनके इसके बाद पोस्ट डिलीट कर दिया गया और फिर तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को अफवाह बताते हुए कहा कि AI का इस्तेमाल कर गलत एडिट कर पोस्ट डाला गया है और यह उनके परिवार को बदनाम करने कोशिश है. तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. लेकिन, यह विवाद पार्टी और परिवार के बीच बढ़ता गया और अब उनको राजद से निकाल दिया गया है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के लालू यादव के फैसले पर क्या बोलीं रोहिणी?

Read Full Article at Source