ट्रंप से मिली निराशा तो भारत की शरण में जेलेंस्की! आएंगे दिल्ली

8 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 08:09 IST

राष्ट्रपति जेलेंस्की जल्द भारत आ सकते हैं, तारीख तय हो रही है. पुतिन भी 2025 के अंत में भारत आएंगे. मोदी और जेलेंस्की कई बार मिल चुके हैं, दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे.

ट्रंप से मिली निराशा तो भारत की शरण में जेलेंस्की! आएंगे दिल्ली

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जल्द ही भारत आ सकते हैं. यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने बताया कि इस दौरे की तारीख पर अभी बातचीत चल रही है. पिछले साल अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन गए थे. वहां उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का न्योता दिया था. अब दोनों देश इस संभावित दौरे की तारीख तय करने में जुटे हैं. जेलेंस्की के दौरे की खबर ऐसे समय में आ रही है जब पुतिन इसी साल भारत की यात्रा पर आएंगे. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को साढ़े तीन साल हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध रुकवाने की बड़ी-बड़ी बातें कही थी, लेकिन उनसे जेलेंस्की को निराशा ही मिली है. यह यात्रा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के रूस से बेहद अच्छे संबंध हैं.

राजदूत ने शनिवार को कहा, ‘भारत और यूक्रेन के बीच भविष्य की रणनीतिक साझेदारी को लेकर जो घोषणा हुई है, उस पर विश्वास कीजिए, इसमें हमारे पास बहुत संभावनाएं हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया है. दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की निश्चित तौर पर भारत आएंगे. यह हमारी द्विपक्षीय रिश्तों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी… अभी हम एक सटीक तारीख तय करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि दोनों देश मिलकर सही तारीख तय करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की पहले भी कई बार मिल चुके हैं.

पहले भी मिले पुतिन-जेलेंस्की

युद्ध शुरू होने के बाद सबसे पहले मई 2023 में जापान में जी-7 समिट के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि यह युद्ध सिर्फ दो देशों का मसला नहीं, बल्कि पूरी मानवता का सवाल है. भारत शांति और मानवीय मदद के लिए हमेशा तैयार है. इसके बाद जून 2024 में इटली में जी7 समिट के दौरान भी दोनों नेता मिले. वहां मोदी ने कहा कि युद्ध का हल बातचीत और कूटनीति से निकलना चाहिए. फिर सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में दोनों नेताओं ने मुलाकात की और शांति के लिए भारत के समर्थन पर बात की.

पुतिन भी आएंगे भारत

जेलेंस्की के भारत यात्रा की खबर से पहले पुतिन के भारत आने की जानकारी सामने आई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी 2025 के अंत में भारत आएंगे. यह जानकारी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मॉस्को में यात्रा के दौरान दी थी. पहले खबर थी कि पुतिन अगस्त 2025 में आएंगे, लेकिन अब इसे ठीक करके साल के अंत की तारीख बताई गई है. ये दोनों दौरे भारत के लिए बहुत अहम हैं. यूक्रेन और रूस, दोनों ही देशों के साथ भारत के अच्छे रिश्ते हैं.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने...और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 24, 2025, 08:02 IST

homenation

ट्रंप से मिली निराशा तो भारत की शरण में जेलेंस्की! आएंगे दिल्ली

Read Full Article at Source