Last Updated:July 14, 2025, 14:26 IST
Blended MBA Program: पिछले कुछ दशकों में एमबीए कोर्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ है. आईआईएम लखनऊ और आईआईएम अहमदाबाद समेत कई मैनेजमेंट कॉलेजों ने ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है.

Blended MBA Program: ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट है
हाइलाइट्स
कई संस्थानों ने ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है.इसे वर्किंग प्रोफेशनल्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है.ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम करके अच्छी सैलरी मिल सकती है.नई दिल्ली (Blended MBA Program). एमबीए कोर्स दुनिया के सबसे ट्रेंडिंग कोर्सेस की लिस्ट में शामिल है. एमबीए कोर्स पार्ट टाइम, फुल टाइम, ऑनलाइन, डिस्टेंस मोड में यानी कई तरह से किया जा सकता है. इन दिनों ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम भी चर्चा में है. यह हाइब्रिड टीचिंग मॉडल है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन (ऑन-कैंपस) टीचिंग का कॉम्बिनेशन होता है. ब्लेंडेड एमबीए फुल-टाइम एमबीए और ऑनलाइन एमबीए का कॉम्बिनेश है. यह खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स और उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम में कुछ क्लासेस ऑनलाइन मोड में होती हैं. इनमें रिकॉर्डेड लेक्चर, वर्चुअल डिस्कशन और ऑनलाइन असाइनमेंट शामिल किए जाते हैं. इनके अलावा कुछ समय के लिए कैंपस में ऑफलाइन क्लासेस, वर्कशॉप, नेटवर्किंग सेशन और प्रैक्टिकल सेशन आयोजित किए जाते हैं. यह प्रोग्राम काफी फ्लेक्सिबल है. वर्किंग प्रोफेशनल्स या Entrepreneurs के लिए इस तरह के कोर्स बेहतर रहते हैं. उन्हें नौकरी या बिजनेस के साथ पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलती है.
ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम कहां से करें?
भारत के कई टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम उपलब्ध है. वर्किंग प्रोफेशनल्स और मिड-करियर लीडर्स के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. आप इन संस्थानों में ब्लेंडेड एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं:
आईआईएम लखनऊ: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में शामिल आईआईएम लखनऊ ने हाल ही में ब्लेंडेड एमबीए (bMBA) प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम में AI और ब्लॉकचेन जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है. साथ ही नेटवर्किंग और ग्लोबल बिजनेस एक्सपोजर पर भी फोकस किया जाता है.
आईआईएम अहमदाबाद: इस आईआईएम का Post Graduate Programme in Management for Executives (PGPX) आंशिक रूप से ब्लेंडेड फॉर्मेट में उपलब्ध है. इसमें ऑनलाइन और ऑन-कैंपस मॉड्यूल शामिल हैं. यह प्रोग्राम अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है.
IIM बेंगलुरु: इस टॉप मैनेजमेंट संस्थान का Executive Post Graduate Programme (EPGP) कुछ हद तक ब्लेंडेड फॉर्मेट में पेश किया जाता है. इसमें भी ऑनलाइन कोर्सवर्क और कैंपस विजिट शामिल हैं.
NMIMS: यह मैनेजमेंट कॉलेज कई ऑनलाइन और ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम प्रदान करता है, जैसे Executive MBA और MBA in Digital Transformation. ये प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त हैं. इनमें ऑनलाइन क्लासेस के साथ कुछ ऑन-कैंपस सेशन भी शामिल हैं.
SP Jain School of Global Management: SP Jain का Global MBA प्रोग्राम ब्लेंडेड लर्निंग मॉडल पर आधारित है. इसमें ऑनलाइन कोर्सवर्क के साथ ही मुंबई, सिंगापुर, दुबई या सिडनी कैंपस में ऑफलाइन सेशन भी शामिल हैं.
Symbiosis Centre for Distance Learning (SCDL): सिंबायोसिस का Post Graduate Diploma in Management (PGDM) ब्लेंडेड फॉर्मेट में उपलब्ध है. इसमें ऑनलाइन लर्निंग और कुछ ऑन-कैंपस वर्कशॉप्स शामिल हैं.
ब्लेंडेड एमबीए कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा?
ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. आप नीचे कॉमन प्रोसेस समझ सकते हैं:
पात्रता मानदंड: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री (कम से कम 50% अंकों के साथ, आईआईएम जैसे कुछ संस्थानों में 60% मार्क्स की डिमांड हो सकती है).
कार्य अनुभव: ज्यादातर ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए हैं. इसलिए 2-5 साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी हो सकता है (आईआईएम लखनऊ के bMBA के लिए मिड-करियर प्रोफेशनल्स को प्राथमिकता दी जाती है).
अन्य आवश्यकताएं: कुछ संस्थान GMAT, CAT, XAT या अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा का स्कोर मांग सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा: कुछ संस्थानों में CAT, MAT, XAT, GMAT या संस्थान-विशिष्ट टेस्ट देना पड़ सकता है. IIM लखनऊ के bMBA में CAT/GMAT स्कोर के आधार पर चयन हो सकता है या संस्थान कार्य अनुभव और प्रोफाइल पर ध्यान दे सकता है.
साक्षात्कार और GD: चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाता है. कुछ संस्थान केवल इंटरव्यू लेते हैं. इसके बाद कुछ संस्थानों में फाइनल सिलेक्शन के लिए काउंसलिंग सेशन भी हो सकता है.
ब्लेंडेड एमबीए के फायदे
ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम के कई फायदे हैं. एडमिशन से पहले आपको उनकी जानकारी होनी चाहिए:
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें