गोवा अग्निकांड LIVE: फुकेत से दबोचे गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, कब तक आएंगे भारत?

3 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 09:57 IST

Goa Night Club Fire News: गोवा नाइट क्लब फायरकांड में मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स पर शिकंजा कस गया है. 25 लोगों की मौत के बाद सात समंदर पार भागे लूथरा ब्रदर्स को दबोच लिया गया है. थाईलैंड में भारतीय एजेंसियों ने थाई पुलिस के साथ मिलकर सौरभ लूथरा और गोरव लूथरा को दबोच लिया. अब उसे भारत लाने की तैयारी हो रही है. शनिवार की रात को गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी.

 फुकेत से दबोचे गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, कब तक आएंगे भारत?गोवा नाइट क्लब फायरकांड में मुख्य आरोपी हैं लूथरा ब्रदर्स

Goa Night Club Fire News: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में बड़ा एक्शन हुआ है. ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक और अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को दबोच लिया गया है. थाइलैंड में छिपे लूथरा ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) को गुरुवार की सुबह-सुबह हिरासत में लिया गया. ये दोनों भाई फुकेट में एक होटल में ठहरे थे. वहीं से उन्हें पकड़ा गया. अब उन्हें भारत लाने की तैयारी हो रही है. माना जा रहा है कि आज शाम तक वे दोनों आरोपी भारत की सरजमीं पर होंगे. गोवा नाइट क्लब फायर कांड में 25 लोगों की मौत हुई थी. यह घटना शनिवार रात की है. उसके बाद से ही ये दोनों भाई फरार थे. इधर, लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से यह सिफारिश की थी. चलिए जानते हैं गोवा नाइट क्लब फायर न्यूज से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

Goa Night Club Fire News LIVE:

लूथरा ब्रदर्स डिटेन: घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गोवा में नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाइयों को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. दोनों को डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है, और भारतीय टीमों ने उनकी वापसी सुनिश्चित करने की चल रही प्रक्रिया के तहत उनसे संपर्क स्थापित किया है. आज शाम तक उन्हें भारत लाया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, भारतीय एजेंसियां ​​थाई अधिकारियों के साथ रेगुलर संपर्क में थीं और भाइयों की गतिविधियों और रहने की जगह के बारे में लगातार अपडेट मिल रहे थे, जिससे आखिरकार पता चला कि वे मुख्य शहर के इलाके से बाहर थे. लूथरा ब्रदर्स को अरेस्ट करने के लिए आज यानी गुरुवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. अब इमिग्रेशन प्रक्रिया होगी, और एक बार यह पूरी हो जाने के बाद आज देर शाम या कल तक दोनों को भारत वापस लाया जाएगा. हिरासत में लिए जाने से पहले गोवा पुलिस ने सौरभ और गौरव लूथरा के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे और उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी. विदेश मंत्रालय (MEA) ने पहले साफ किया था कि पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10A के तहत, केंद्र सरकार या कोई अधिकृत अधिकारी पासपोर्ट सस्पेंड कर सकता है, जिससे वह अस्थायी रूप से अमान्य हो जाता है और धारक को विदेश यात्रा करने से रोकता है.
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी हैं दोनों लूथरा भाई.

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड क्या है?

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड बीते शनिवार से चर्चा में है. शनिवार की रात को गोवा के अरपोरा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब में भयंकर आग लगी थी. इस नाइट क्लब में पार्टी चल रही थी, तभी अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैल गई. उस वक्त डांस फ्लोर पर डांस हो रहा था. बेली डांसर डांस कर रही थी. तभी आग इस कदर फैली कि देखते ही देखते 25 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भाग गए थे. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई थी. मरने वालों में क्लब से स्टाफ अधिक थे और टूरिस्ट महज 4.

32 web pages

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 11, 2025, 09:57 IST

homenation

गोवा अग्निकांड LIVE: फुकेत से दबोचे गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, कब तक आएंगे भारत?

Read Full Article at Source