Last Updated:December 11, 2025, 11:49 IST
RSS Chief Mohan Bhagwat: मदुरै के प्रसिद्ध थिरुप्परनकुंद्रम मुरुगन मंदिर में कार्तिगई दीपम के दिन पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन को लेकर चल रहे विवाद मामले में मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने अपने आदेश का पालन न करने पर शीर्ष अधिकारियों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए तमिलनाडु के मुख्य सचिव, DGP, मदुरै कलेक्टर और पुलिस उपायुक्त सहित शीर्ष अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का आदेश् दिया गया था.
RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मदुरै दीपम विवाद पर बड़ी बात कही है. (फाइल फोटो/PTI)RSS Chief Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को तमिलनाडु के थिरुप्परनकुंद्रम विवाद पर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राज्य के भीतर ही हिंदुओं की एकजुट शक्ति और सामर्थ्य के आधार पर सुलझाया जा सकता है. भागवत ने कहा कि थिरुप्परनकुंद्रम मुद्दा अगर आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जाएगा. फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इसे वहीं पर शांतिपूर्वक हल होने दिया जाए. उनके इस बयान को मदुरै दीपम विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां धार्मिक आयोजन को लेकर हाल के दिनों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट संकेत दिया कि संगठन चाहकर भी अभी इस मुद्दे को ज्यादा राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने कहा कि जब तक न्यायिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि विवादों का हल स्थानीय स्तर पर मिलकर निकालना ही सर्वोत्तम रास्ता है. इससे समाज में अनावश्यक तनाव नहीं बढ़ता और समुदायों के बीच संवाद बेहतर रहता है.
क्या है विवाद?
भागवत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब तमिलनाडु में धार्मिक मुद्दों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. थिरुप्परनकुंद्रम क्षेत्र में दीपम उत्सव से जुड़े कुछ नियमों और परंपराओं को लेकर हाल ही में मतभेद सामने आए थे. स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे परंपराओं से छेड़छाड़ बताया था, वहीं प्रशासन का कहना था कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्यान में रखते हुए कदम उठाए गए. ऐसे माहौल में आरएसएस प्रमुख का हिंदुओं की एकजुट शक्ति से समाधान वाला संदेश राज्य के भीतर सामंजस्य और संवाद के जरिए हल निकालने की दिशा में एक संकेत माना जा रहा है.
कार्यकर्ताओं से खास अपील
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि किसी भी विवाद को भावनात्मक रूप से नहीं, बल्कि संयम और विवेक से देखें. उन्होंने कहा कि न्याय पर भरोसा रखना चाहिए और जहां समाज की एकता जरूरी हो, वहां सभी समुदायों को मिलकर रास्ता निकालना चाहिए. फिलहाल थिरुप्परनकुंद्रम विवाद पर अदालत में सुनवाई जारी है और सभी पक्ष न्यायिक प्रक्रिया के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. भागवत के बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामला शांत तरीके से और कानूनी दायरे में हल हो जाएगा.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 11, 2025, 11:46 IST

1 hour ago
