Last Updated:December 11, 2025, 11:24 IST
Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही बिहार के एनडीए सांसदों से मुलाकात की है. अब पीएम मोदी एनडीए के तमाम सांसदों से रात्रिभोज पर मिलेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम की गठबं...और पढ़ें

Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11 दिसंबर 2025 को एनडीए के सांसदों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे. उन्होंने 8 दिसंबर को बिहार एनडीए के सांसदों से मुलाकात की थी. (फोटो: पीटीआई)
Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11 दिसंबर 2025 को एनडीए के सांसदों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात डिनर के मौके पर होगी. इससे पहले बिहार एनडीए के सांसदों ने पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स में मुलाकात की थी. पीएम मोदी की घटक दलों के सांसदों के साथ यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है, जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्ष कई मौकों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन अभी तक किसी मुद्दे पर विपक्षियों को मौका नहीं मिला है. इस बीच, पीएम मोदी घटक दलों के सांसदों से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश देंगे. संसद में सत्र में इसका असर देखा जा सकता है. विपक्ष के हर हमले की धार को कुंद करने में किसी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
उधर, तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. गुरुवार को सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 3,834 सरपंच पदों और 27,628 वार्ड सदस्य पदों के लिए मतदान शुरू हुआ. सरपंच पदों के लिए कुल 12,960 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वार्ड सदस्य पदों के लिए 65,455 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 189 मंडलों में फैले 37,562 मतदान केंद्रों पर 56 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. पहले चरण में कुल 56,19,430 मतदाता हैं, जिनमें 27,41,070 पुरुष और 28,78,159 महिलाएं शामिल हैं. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान दोपहर एक बजे तक चलेगा, जबकि वोटों की गिनती दोपहर दो बजे से शुरू होगी. इसके बाद, नए चुने गए वार्ड सदस्यों की एक बैठक होगी, जिसमें उप सरपंचों का चुनाव किया जाएगा.
QR कोड से हर पौधे की जानकारी
तमिलनाडु के कोयंबटूर में बना बहुप्रतीक्षित सेम्मोझी क्लासिकल लैंग्वेज पार्क गुरुवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. 208.50 करोड़ रुपए की लागत से विकसित यह विश्वस्तरीय पार्क 45 एकड़ में फैला है और गांधीपुरम के ऐतिहासिक जेल ग्राउंड में तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 25 नवंबर को औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया था, जिसके बाद अब यह पर्यटकों और स्थानीय आगंतुकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह पार्क तमिल भाषा की समृद्ध शास्त्रीय परंपरा को सम्मान देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. साथ ही आधुनिक सुविधाओं और मनोरंजन को भी ध्यान में रखकर इसकी डिजाइन तैयार की गई है. प्रवेश द्वार पर बना आकर्षक कास्केडिंग वॉटरफॉल आगंतुकों का ध्यान खीचेंगा.
December 11, 202511:24 IST
LIVE: भारत ने चीनी नागरिक को किया ब्लैकलिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर में बिना अनुमति घूमने पहुंचे एक चीनी नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लेने के बाद ब्लैकलिस्ट कर वापस भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चीनी नागरिक हु कॉन्गताई के पास जम्मू-कश्मीर यात्रा के लिए मान्य वीजा नहीं था, इसलिए उसे इमरजेंसी एग्जिट देकर लौटाया गया. वह तीन दिन पहले श्रीनगर के एक स्थानीय होमस्टे से पकड़ा गया था. 29 वर्षीय हु कॉन्गताई बॉस्टन यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएट है. वह 19 नवंबर को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. उसके वीजा में केवल वाराणसी, आगरा, दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर जैसे बौद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा की अनुमति थी. इसके बावजूद उसने अपनी शक्ल-सूरत का फायदा उठाकर 20 नवंबर को दिल्ली से लेह की फ्लाइट पकड़ ली. लेह एयरपोर्ट पर मौजूद एफआरआरओ काउंटर पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन भी उसने नहीं कराया. लेह में वह तीन दिनों तक जांस्कर क्षेत्र में घूमता रहा और कई संवेदनशील जगहों पर भी गया. इसके बाद 1 दिसंबर को वह श्रीनगर पहुंचा और एक अनरजिस्टर्ड गेस्ट हाउस में ठहरा. जांच के दौरान उसके मोबाइल में कश्मीर में सीआरपीएफ तैनाती से जुड़ी सर्च हिस्ट्री पाई गई. साथ ही उसने खुले बाजार से एक भारतीय सिम कार्ड भी खरीदा था.
December 11, 202510:40 IST
LIVE: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूस्खलन प्रभावितों के लिए विशेष ब्लॉक दिवस कैंप
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में स्थानीय लोगों की समस्या और भूस्खलन प्रभावित लोगों को राहत के तौर पर विशेष ब्लॉक दिवस कैंप का आयोजन किया गया है. डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) हरविंदर सिंह ने कैंप में आए प्रभावित लोगों की मांगों को सुना. डोडा जिले के कास्तीगढ़ क्षेत्र के मुंधार लोअर-ए पंचायत में प्रशासन की तरफ से यह कैंप लगाया गया है. स्थानीय निवासियों ने भूस्खलन राहत, मजदूरी और राशन कार्ड की समस्याओं, स्ट्रीटलाइट, बिजली सप्लाई और रुके हुए विकास प्रोजेक्ट्स को लेकर मांगें रखीं.
December 11, 202509:57 IST
LIVE: पीएम मोदी एनडीए सांसदों के लिए रात्रि भोज की करेंगे मेजबानी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर सभी एनडीए सांसदों के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यह गठबंधन की बड़ी मुलाकातों में से एक होगी. यह भोज पहले संसद के पिछले सत्र के दौरान प्लान किया गया था, लेकिन पंजाब में बाढ़ की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, सभी एनडीए सांसदों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री को अपने-अपने इलाकों के सांसदों को कॉर्डिनेट करने की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सांसदों के लिए इंतजाम देख रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के सांसदों से इस बाबत बात करने का काम सौंपा गया है.
December 11, 202509:55 IST
LIVE: ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू किया, तापमान 2 डिग्री लुढ़का
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: एनसीआर में सर्दी लगातार अपने तेवर दिखा रही है. बुधवार की रात तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद न्यूनतम तापमान कई इलाकों में 8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भी पारा और नीचे फिसलने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार 11, 12 और 13 दिसंबर में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच और रात का तापमान 8 से 9 डिग्री रहने का अनुमान है. सभी दिनों में हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना भी है. सर्द हवाओं ने जहां ठंड बढ़ाई है, वहीं तेज हवा की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार भी देखने को मिला है. हालांकि, यह सुधार लोगों को राहत देने के लिए पर्याप्त नहीं है, क्योंकि ज्यादातर स्टेशन अब भी ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किए जा रहे हैं.
December 11, 202509:53 IST
LIVE: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए आज चेन्नई में टीवीके की बैठक
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) गुरुवार को चेन्नई में एक अहम स्ट्रैटेजी मीटिंग कर रही है, जिसमें पार्टी के राज्य के अधिकारी और जिला सचिव शामिल होंगे. पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर रही है. पार्टी हेडक्वार्टर में सुबह 10 बजे होने वाले इस सेशन में चुनाव प्लानिंग के अगले चरण, बूथ-लेवल पर लोगों को जुटाने और फील्ड एक्टिविटीज के कोऑर्डिनेशन पर फोकस किए जाने की उम्मीद है. यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब टीवीके के प्रमुख विजय और पार्टी लीडरशिप चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में टीवीके एक साथ अपनी मेंबरशिप बढ़ा रहा है और लोगों तक अपनी पहुंच भी बढ़ा रहा है.
December 11, 202509:51 IST
LIVE: तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारी यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: तमिलनाडु सरकार के खिलाफ राज्य के अलग-अलग सरकारी कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है. हालांकि, सरकार ने कर्मचारियों को ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने पर एक दिन की सैलरी काटने की चेतावनी दी है. तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारी और शिक्षक संघ के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारी यूनियनें लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कर्मचारी कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम (सीपीएस) को खत्म करने और पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इसी आंदोलन के तहत यूनियनों ने गुरुवार को एक दिन की हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों से काम से दूर रहने को कहा गया है. हड़ताल की घोषणा के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव एन. मुरुगानंदम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले सभी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी काटी जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 11, 2025, 09:49 IST

2 hours ago
