करीब 6000 रेलवे स्‍टेशनों में फ्री में ये सुविधाएं, व्‍हीलचेयर समेत कई

4 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 13:37 IST

देशभर के 5868 रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाओं को फ्री व्हीलचेयर, लोअर बर्थ व सीट आरक्षण जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे सफर आसान हो. यानी इनके बदले किसी भी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं है. इसमें व्‍हीलचेयर से लेकर लोवर बर्थ तक की सुविधाएं शामिल हैं.

करीब 6000 रेलवे स्‍टेशनों में फ्री में ये सुविधाएं, व्‍हीलचेयर समेत कईट्रेन चलने के बाद भी टीटीई से कहकर बदलवा सकते हैं बर्थ.

नई दिल्ली. रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाओं और बीमार यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं फ्री में मिलती हैं. यानी इनके बदले किसी भी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं है. इसमें व्‍हीलचेयर से लेकर लोवर बर्थ तक की सुविधाएं शामिल हैं. ये सुविधाएं इन लोगों को सुविधाजनक सफर कराने के लिए की जा रही हैं, जिससे सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो.

देशभर के 7000 स्‍टेशना में से 5,868 स्टेशनों पर फ्री व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्‍ध है. इन स्टेशनों पर दिव्यांगों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए व्हील चेयर हमेशा तैयार रहती है. जिससे इन लोगों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. इन स्टेशन परिसर में बड़े-बड़े बोर्ड पर लिखा होता है, किस व्‍हील चेयर कहां रखी है. वहां पर आप जा सकते हैं. अगर किसी स्‍टेशन में स्टाफ नहीं मिले तो लाइसेंस प्राप्त पोर्टर को सिर्फ़ नाममात्र का चार्ज देकर बुलाया जा सकता है. वो आपको गाड़ी से प्लेटफॉर्म तक और प्लेटफॉर्म से सीट तक पहुंचा देगा.

लोवर बर्थ के लिए क्‍या करें

ऐसे यात्रियों को टिकट बुक करते समय प्राथमिकता दी जाती है. इसलिए रिजर्वेशन कराते समय लोअर बर्थ मिलेगी. अगर सभी लोवर बर्थ पहले ही बुक हो चुकी हैं तो ट्रेन में चढ़ने के बाद टीटीई से संपर्क करें, वो तुरंत बर्थ बदल देगा. टिकट बुक करते ही कंप्‍यूटर वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल से ऊपर की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को सीधे लोअर बर्थ आवंटित कर देता है. इसके लिए आपको बिना कुछ विकल्प भरे. ट्रेन रवाना होने के बाद भी लोअर बर्थ बदल सकते हैं. अगर किसी कारणवश ऊपरी या मिडिल बर्थ मिल गई और कोई लोअर बर्थ खाली है, तो टीटीई को बोल सकता है, वो चार्ट में एंट्री करके तुरंत लोअर बर्थ दे देगा.

किस कोच में कितना कोटा

हर कोच में खास कोटा रखा गया है, स्लीपर कोच 6 से 7 लोअर बर्थ, 3 एसी कोच 4 से 5 लोअर बर्थ, 2 एसी कोच 3 से 4 लोअर बर्थ रिजर्व रहती हैं. बगैर विकल्‍प चुने भी खाली होने पर लोवर बर्थ मिल जाएगी. इसका फायदा इन श्रेणी के लोगों को ि‍मल रहा है.

क्‍या सबअर्बन में भी है कोटा

मेल एक्‍सप्रेस के अलावा सबअर्बन और लोकल ट्रेनों में भी सीनियर सिटीजन के लिए सीटें रिजर्व हैं. ट्रेन के पहले और आखिरी जनरल डिब्बे में कम से कम 7 सीटें सिर्फ़ सीनियर सिटीजन के लिए आरक्षित हैं. इन सीट पर कोई भी युवा नहीं बैठ सकता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 13:37 IST

homebusiness

करीब 6000 रेलवे स्‍टेशनों में फ्री में ये सुविधाएं, व्‍हीलचेयर समेत कई

Read Full Article at Source