Last Updated:December 11, 2025, 13:19 IST
Anurag Thakur News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में टीएमसी के सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ई-सिगरेट पीते देखे गए हैं. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एक्श की मांग की है. अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल में हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा, ‘देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है?’
अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया.Anurag Thakur News: अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस संसद में ई-सिगरेट पर बवाल हो गया है. संसद में 3 सांसदों के ई-सिगरेट पीने पर भाजपा हमलावर है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी(तृणमूल कांग्रेस)के तीन सांसदों पर लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया है. अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसकी शिकायत भी कर दी है. अब बस लिखित शिकायत का इंतजार है, इसका बाद स्पीकर खुद एक्शन लेंगे.खुद ओम बिरला ने इसका आश्वासन दिया है. हालांकि, टीएमसी के ये तीनों सांसद कौन हैं, जो संसद में सिगरेट पीते नजर आए हैं, उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला पिछले कई दिनों से चल रहा है. भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के तीन सांसद संसद भवन के भीतर ई-सिगरेट का सेवन कर रहे थे. हालांकि, अनुराग ठाकुर ने सदन में बिना नाम लिए सिर्फ एक सांसद का जिक्र किया. हालांकि, सूत्र का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद हैं, जो कि पिछले कई दिनों से संसद भवन के भीतर ई सिगरेट पी रहे थे. यह घटना तब सामने आया, जब अनुराग ठाकुर ने आज सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर जीरो आवर में यह मुद्दा उठाया.
अनुराग ठाकुर ने की शिकायत
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अनुराग ठाकुर ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या सदन में ई-सिगरेट पीने की स्पीकर ने अनुमति दे दी है? क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पिछले कुछ दिनों से लगातार सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं.’ अनुराग ठाकुर ने इस हरकत को संसद की गरिमा के खिलाफ बताया और कहा कि लाखों लोग संसद की कार्यवाही देखते हैं, ऐसे में यह गलत उदाहरण पेश करता है. उन्होंने स्पीकर से जांच और कार्रवाई की मांग की. अनुराग ठाकुर का कहना है कि संसद जैसे पवित्र स्थान पर ऐसे नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जहां तंबाकू उत्पादों पर पहले से ही प्रतिबंध है.
ई-सिगरेट पीने वाले पर एक्शन?
इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने अनुराग ठाकुर की बात पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. स्पीकर ने कहा, ‘अगर आपको ऐसी कोई आपत्ति है, तो आप लिखित रूप से शिकायत दें. मैं निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई करूंगा.’ स्पीकर ने जोर दिया कि संसद में किसी भी सांसद को ई-सिगरेट या ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है, और नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं. अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर सबूत मिले तो जांच होगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा.
कौन हैं ये 3 सांसद?
अब सवाल यह है कि वे तीन टीएमसी सांसद कौन हैं? सूत्रों के अनुसार, ये ममता बनर्जी की पार्टी के प्रमुख सदस्य हैं, जो पिछले कई दिनों से संसद भवन के विभिन्न हिस्सों में ई-सिगरेट पीते पकड़े गए हैं. हालांकि, सार्वजनिक रूप से नाम नहीं लिए गए हैं. नाम उजागर न होने से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है.
भारत में कब से बैन ई-सिगरेट?
भारत सरकार ने साल 2019 में ई-सिगरेट को देश में पूरी तरह से बैन कर दिया था. सरकार ने इसके लिए एक प्रतिषेध अधिनियम 2019 नाम से एक कानून बनाया था. इस काननू में ई-सिगरेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को गैर कानूनी घोषित माना गया है.क्या है ई-सिगरेट?
ई-सिगरेट को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के नाम से जाना जाता है. यह एक बैटरी से चलने वाला छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. इसे ट्रेडिशन धूम्रपान का विकल्प माना जाता है. इसमें एक तरल पदार्थ (ई-लिक्विड) होता है, जिसमें निकोटिन, फ्लेवर और अन्य केमिकल मिले होते हैं. डिवाइस इसे गर्म करके भाप (वेपर) बनाता है, जिसे यूजर सांस के जरिए अंदर लेता है. इसे वेपिंग कहते हैं. सामान्य सिगरेट की तरह यह जलती नहीं, इसलिए धुआं नहीं, बल्कि भाप निकलती है. कई लोग इसे तंबाकू छोड़ने का तरीका मानते हैं, लेकिन यह भी नशे की लत लगाती है और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है. भारत में 2019 से ई-सिगरेट की बिक्री, उत्पादन, आयात और विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित है. फिर भी काला बाजार और ऑनलाइन इसे मिल जाती है.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 11, 2025, 13:18 IST

4 hours ago
