तत्‍काल टिकट बुक करते समय आपकी सीट कौन उड़ा ले जाता था, रेल मंत्री ने खोला राज

3 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 14:41 IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने 3 करोड़ 2 लाख फर्जी आईआरसीटीसी आईडी ब्लॉक कर दलालों का खेल खत्म कर दिया गया है. अब आधार ओटीपी से तत्काल टिकट मिलना आसान हुआ है. यानी दलालों और सॉफ्टवेयर वालों का खेल पूरी तरह खत्म हो गया है.

तत्‍काल टिकट बुक करते समय आपकी सीट कौन उड़ा ले जाता था, रेल मंत्री ने खोला राजरेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लोकसभा में दी जानकारी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली. पहले ट्रेन का तत्‍काल टिकट बुक करते समय ज्‍यादातर लोगों की शिकायत रहती थी, बुकिंग शुरू होने से पहले कंफर्म टिकट दिखता था, लेकिन जब टिकट बनकर सामने आता था तो वेटिंग हो जाता था. इसकी वजह क्‍या थी, आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लोकसभा में खुलासा कर दिया. पहले की तुलना में अब तत्‍काल टिकट आसानी से लोगों को मिल रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक रेलवे ने 3 करोड़ 2 लाख फर्जी और संदिग्ध आईआरसीटीसी यूजर आईडी को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है. यानी दलालों और सॉफ्टवेयर वालों का खेल पूरी तरह खत्म हो गया है. यही आईडी वाले आम लोगों की टिकट उड़ाते थे.

रेलवे ने सबसे पहले तत्काल बुकिंग को निशाना बनाया, क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा गड़बड़ होती थी. अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना ज़रूरी है. बुकिंग के वक्त आधार पर ही ओटीपी आता है. बिना सही ओटीपी के एक भी टिकट नहीं बुक होता है. ये सुविधा पहले चरण में ही 322 ट्रेनों में ऑनलाइन और 211 ट्रेनों में काउंटर पर लागू कर दी गई हैं. यही वजह है कि इन 322 ट्रेनों में से 65% में अब कंफर्म तत्काल टिकट पहले से कई गुना ज्यादा देर तक उपलब्ध रह रहा है.

देश की 96 सबसे पॉपुलर ट्रेनों में से 95% में तत्काल की सीटें अब मिनटों तक खुली रहती हैं. पहले 2-3 सेकंड में सब खत्म हो जाती थी. अब आम यात्री को मौका मिल रहा है. रेलवे ने साफ कहा है कि जल्द ही सभी ट्रेनों में तत्काल के लिए आधार ओटीपी अनिवार्य होगाऋ यानी जो दलाल 50-50 आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर चलाते थे, उनका धंधा हमेशा के लिए बंद हो गया है. सुरक्षा के नाम पर रेलवे ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

नई तकनीक का किया इस्‍तेमाल

आईआरसीटसी पर एकेएएमएआई जैसी एंटी-बॉट तकनीक का इस्‍तेमाल किया है. इस तरह अब एक क्लिक में सैकड़ों टिकट नहीं बुक कर हो सकते हैं. पूरा सिस्टम बैंक से भी ज्यादा सुरक्षित हो गया है. फायरवॉल, वेब फायरवॉल, एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, आईएसओ 27001 सर्टिफिकेशन सब है.इसी वजह से लोगों को तत्‍काल टिकट आसानी से मिल रहा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 14:40 IST

homenation

तत्‍काल टिकट बुक करते समय आपकी सीट कौन उड़ा ले जाता था, रेल मंत्री ने खोला राज

Read Full Article at Source