रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम को लेकर बड़ा कदम उठाया है. रेलवे का कहना है कि सिस्टम को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है और इसी प्रक्रिया में इस साल अब तक करीब 3 करोड़ से ज्यादा फर्जी आईडी बंद कर दी गई हैं. रेलवे के मुताबिक ये फर्जी आईडी असली यात्रियों के टिकट में बाधा बन रही थीं और टिकट माफिया भी इन्हीं का इस्तेमाल करते थे. अब सिस्टम को अपग्रेड किया गया है ताकि संदिग्ध और डुप्लीकेट आईडी अपने आप ब्लॉक हो सकें और टिकट बुकिंग ज्यादा पारदर्शी और आसान हो सके.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

