अब चमचमाती मिलेगी आपकी ट्रेन, रेलवे ने बताई इसकी वजह, आप भी जानें

2 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 11:37 IST

गली बार जब आप ट्रेन से सफर करने जाएंगे तो ट्रेन चमचमाती हुई मिलेगी. साफ -सफाई देखकर आप कहेंगे, वाह क्‍या ट्रेन है. इतना ही नहीं, ट्रेन पहले के मुकाबले वाशिंग प्‍लांट से बाहर जल्‍दी आएगी. रेलवे ने 82 ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरू किए, जिससे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में ट्रेनें 10-15 मिनट में चमकेंगी और 80-85 प्रतिशत पानी की बचत होगी.

अब चमचमाती मिलेगी आपकी ट्रेन, रेलवे ने बताई इसकी वजह, आप भी जानेंकम समय में होगी ट्रेन की सफाई और पानी की भी बचत.

नई दिल्‍ली. अगली बार जब आप ट्रेन से सफर करने जाएंगे तो ट्रेन चमचमाती हुई मिलेगी. साफ -सफाई देखकर आप कहेंगे, वाह क्‍या ट्रेन है. इतना ही नहीं, ट्रेन पहले के मुकाबले वाशिंग प्‍लांट से बाहर जल्‍दी आएगी. रेलवे ने स्‍वयं इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि देशभर में 82 ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरू हो चुके हैं. इससे ट्रेन ऑपरेशन बेहतर होगा और यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा.

रेल मंत्रालय के अनुसार सिर्फ़ 10–15 मिनट में पूरी ट्रेन साफ सुथरी हो जाएगी. पहले एक रेक (पूरी ट्रेन) को धोने में 2–3 घंटे लगते थे और सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद होता था. अब ये नई मशीनें पूरी ट्रेन को सिर्फ़ 10 से 15 मिनट में ही चमका देती हैं. हाई-प्रेशर जेट, खास ब्रश और रिसाइक्लिंग सिस्टम की वजह से पानी बचत हो रही है.

कितना पानी बच रहा है

पुरानी तरीके से एक रेक धोने में 4,000–5,000 लीटर पानी लगता है. नए प्लांट से सिर्फ़ 800–1,000 लीटर लगेगा, यानी 80–85% तक बचत पानी बचत होगी. इतना ही नहीं 90% तक पानी को रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये प्‍लांट कहां-कहां हैं

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, भोपाल, नागपुर, पुणे जैसे बड़े यार्ड और वॉशिंग लाइनों पर लगे हैं, जो पूरी तरह चालू हो चुके हैं. हर महीने नए प्लांट जोड़े जा रहे हैं.

क्‍या है रेलवे मंत्रालय का ट्वीट

82 ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट चालू. हर ट्रेन अब मिनटों में चमकेगी, पानी बचेगा, मेहनत बचेगी और सफर और भी बेहतर होगा।.

वंदेभारत से मेल-एक्‍सप्रेस सभी चमकेंगी

रेलवे के अनुसार वंदेभारत से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक अब हर कोच चमकेगी. यात्रियों की सबसे एक शिकायत ट्रेन गंदगी की रहती है. अब धीरे-धीरे इस तरह की शिकायतें इतिहास बनने वाली है. जल्‍द ही और प्‍लांट आटोमै‍टिक हो जाएंगे. लंबी दूरी की ट्रेनों की साफ सफाई में देरी नहीं होगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 11:35 IST

homenation

अब चमचमाती मिलेगी आपकी ट्रेन, रेलवे ने बताई इसकी वजह, आप भी जानें

Read Full Article at Source