ISRO रचेगा इतिहास, जब 'बाहुबली' 6500 Kg वजनी सैटेलाइट को करेगा लॉन्‍च

2 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 10:58 IST

ISRO Bahubali Rocket LVM3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने अपने दशकों के इतिहास में कई ऐसी लॉन्चिंग की हैं, जिनकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. अब ISRO एक और बड़ा काम करने जा रहा है. ISRO की 'बाहुबली' रॉकेट अमेरिकी मोबाइल कंपनी की 6500 किलो वजनी कमर्शिलय सैटेलाइट को अंतरिक्ष तक ले जाएगा. इसका काउंटडाउन शुरू हो गया है.

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: भारत और अमेरिका के बीच स्पेस सहयोग को नई मजबूती मिलने जा रही है. इसरो 15 दिसंबर को अपना सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3 (जिसे ‘बाहुबली’ भी कहा जाता है) के जरिए अमेरिका का 6.5 टन वजनी कम्युनिकेशन सैटलाइट ब्लूबर्ड-6 अंतरिक्ष में भेजेगा. लॉन्च श्रीहरिकोटा से होगा. (फोटो: PTI)

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: LVM3 की क्षमता काफी ज्‍यादा पेलोड ले जाने की है. LVM3 एक तीन-स्टेज भारी रॉकेट है. यह 8,000 किलो तक का पेलोड लो-अर्थ ऑर्बिट में और 4,000 किलो तक का पेलोड जीटीओ में ले जा सकता है. यह वही रॉकेट है जिसने 2 नवंबर को भारत के सबसे भारी 4.4 टन वज़नी CMS-3 सैटलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. (फोटो: PTI)

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: टेक्सास की कंपनी AST SpaceMobile का सैटलाइट ब्लूबर्ड-6 अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile का अगली पीढ़ी का सैटलाइट है. कंपनी का कहना है कि यह उनका पहला नेक्स्ट-जेन ब्लूबर्ड सैटलाइट होगा, जिसमें लगभग 2,400 स्क्वायर फुट का बड़ा ऐन्टिना लगा है. यह ब्लूबर्ड-1 से 5 की तुलना में 3.5 गुना बड़ा है और 10 गुना ज्यादा डेटा क्षमता रखता है. (फोटो: PTI)

Add News18 as
Preferred Source on Google

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: इस सैटेलाइट को लॉन्‍च करने का उद्देश्‍य दूर-दराज़ इलाकों में सीधे फोन पर इंटरनेट मुहैया कराना है. ब्लूबर्ड-6 ‘ब्लॉक-2’ सीरीज का हिस्सा है. कंपनी 2026 तक कई और सैटलाइट भेजकर ऐसी सेवा शुरू करना चाहती है, जिससे नेटवर्क न होने वाले दूरस्थ इलाकों में भी सीधे मोबाइल फोन पर हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सके. (फोटो: PTI)

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: हर ब्लूबर्ड सैटलाइट 10,000 MHz तक बैंडविड्थ देने में सक्षम है और मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के साथ मिलकर उनके लाइसेंस्ड स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए सेवा उपलब्ध कराता है. (फोटो: PTI)

ISRO Bahubali Rocket LVM3

ISRO Bahubali Rocket LVM3: भारत में यह सैटेलाइट दो महीने पहले पहुंचा था. यह सैटलाइट 19 अक्टूबर को अमेरिका से भारत लाया गया था. इसके बाद इसे सड़क मार्ग से श्रीहरिकोटा ले जाकर LVM3 रॉकेट के साथ जोड़ा गया, ईंधन भरा गया और अंतिम परीक्षण किए गए. (फोटो: PTI)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 11, 2025, 10:58 IST

homenation

ISRO रचेगा इतिहास, जब 'बाहुबली' 6500 Kg वजनी सैटेलाइट को करेगा लॉन्‍च

Read Full Article at Source