Last Updated:December 11, 2025, 10:58 IST
Sansad Winter Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र में गुरुवार को चुनाव सुधार के मसले पर राज्यसभा में चर्चा होगी. इस मसले पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा खत्म हो गई. गृह मत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया....और पढ़ें

बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा खत्म हो गई. गुरुवार से इस विषय पर राज्यसभा में चर्चा होगी.
Sansad Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऊपरी सदन राज्यसभा में चुवान सुधारों पर चर्चा जारी होगी. इस मुद्दे पर लोकसभा में गुरुवार को चर्चा समाप्त हो गई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया. गृह मंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट किया था. इस मसले पर आज राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत होगी. इस मसले पर लोकसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और गृह मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. पीएम मोदी ने अमित शाह के भाषण की तारीफ की है.
December 11, 202510:58 IST
संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: दिल्ली के प्रदूषण पर कन्याकुमारी के सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव
संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: कन्याकुमारी के सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने लोकसभा में दिल्ली की खतरनाक वायु प्रदूषण समस्या पर तत्काल चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब उस मोड़ पर पहुंच गई है जहां साँस लेना भी असुरक्षित हो गया है, फिर भी सरकार केवल बयानबाजी और सतही उपायों तक सीमित है. विजय वसंत ने बीजिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने सख्त उत्सर्जन नियंत्रण और तेजी से सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण से अपनी हवा साफ की, लेकिन दिल्ली के पास अभी तक कोई स्पष्ट, विज्ञान-आधारित योजना नहीं है. एनसीआर के ताप विद्युत संयंत्रों में जरूरी प्रदूषण नियंत्रण उपकरण अब तक नहीं लगे हैं, ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है और सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण के लिए कोई समयबद्ध रणनीति नहीं है.
First Published :
December 11, 2025, 10:50 IST

2 hours ago
