Last Updated:September 03, 2025, 18:16 IST
Insurance for Rural India : सरकार ने ग्रामीण भारत के लिए खास बीमा उत्पाद लाने की योजना बनाई है. इस प्रोडक्ट को दिसंबर तक उतारा जा सकता है, जिसमें एक ही प्रीमियम पर स्वास्थ्य, जीवन और प्रॉपर्टी तीनों का कवर...और पढ़ें

नई दिल्ली. सरकार ने गांव के लोगों के लिए खास बीमा प्रोडक्ट बनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए एलआईसी सहित 26 कंपनियों ने मिलकर एक पूल बनाया है. इसका मकसद ग्रामीणों को सस्ते बीमा उत्पाद उपलब्ध कराना और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. बीमा उद्योग संगठन ने बुधवार को बताया कि ग्रामीण भारत के लिए जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति का एक समग्र बीमा उत्पाद ‘बीमा विस्तार’ दिसंबर, 2025 तक पेश किया जा सकता है. इसमें लाइफ इंश्योरेंस के फायदों के साथ हेल्थ और प्रॉपर्टी की सुरक्षा का भी प्रावधान होगा.
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की बीमा जागरूकता समिति (आईएसी-लाइव) के चेयरमैन कमलेश राव ने बताया कि यह बीमा खासतौर पर ग्रामीण भारत के लिए तैयार किया गया है और इसे सभी बीमा कंपनियां एक समान प्रीमियम पर बेचेंगी. इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. परिषद में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सहित सभी 26 जीवन बीमा कंपनियां सदस्य हैं.
क्या है इस प्रोडक्ट का मकसद
राव ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए यह बीमा पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में बीमा की पहुंच कम है. इसके लिए बीमा विस्तार योजना शुरू की जाएगी, जिसका लक्ष्य ग्रामीण भारत में बीमा की पहुंच बढ़ाना है. इस प्रोडक्ट को सभी बीमा कंपनियां एक ही कीमत पर बेचेंगी और ग्रामीण किसी भी कंपनी का बीमा खरीद सकेंगे. 5 लाख रुपये के कवर में हेल्थ, लाइफ और प्रॉपर्टी तीनों को शामिल किया जाएगा.
आयुष्मान भारत से कितनी अलग योजना
आयुष्मान भारत सरकारी स्कीम है और इसका सारा प्रीमियम और खर्चा सरकार उठाती है. बीमा विस्तार योजना के तहत जो उत्पाद ग्रामीणों को दिए जाएंगे, उसका प्रीयिमम उन्हें ही भरना होगा. इसमें कोई भी खर्चा सरकार नहीं उठाएगी. इसके अलावा आयुष्मान भारत के तहत सिर्फ इलाज का खर्च उठाया जाता है, जबकि बीमा विस्तार योजना के तहत लाइफ, हेल्थ और प्रॉपर्टी तीनों ही चीजों का कवर मिलेगा.
एक ही पॉलिसी में सारा कवरेज
बीमा विस्तार योजना के तहत पेश की जाने वाली पॉलिसी में एक ही प्रीमियम भरने पर तीन तरह के कवरेज मिलेंगे. यह बीमा उत्पाद ग्रामीणों पर दुर्घटना होने पर तो कवर देगा ही, जान जाने की देशा में लाइफ इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा. इसके अलावा बीमा होने या हादसे में चोटिल होने पर इलाज का खर्चा भी मिलेगा. साथ ही किसी प्राकृतिक आपदा, दंगे या आग लगने में संपत्ति अथवा घर का नुकसान होने पर उसकी भी भरपाई इस बीमा प्रोडक्ट में की जाएगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 18:16 IST