Last Updated:May 05, 2025, 11:06 IST
Bihar Politics: इंडिया गठबंधन की बैठक में सबसे अधिक गौर करने वाली बात जो रही वह इंडिया गठबंधन का वह पोस्टर-बैनर था. इसको लेकर बिहार की राजनीति में अब इस बात को लेकर पिक्चर क्लियर हो गई कि महागठबंधन का नेतृत्व त...और पढ़ें

4 मई 2025 को इंडिया गठबंधन की बैठक पटना में हुई जिसमें तेजस्वी यादव, कृष्णा अल्लावरु समेत कई अन्य नेता शामिल हुए.
हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के सीएम फेस! चुनावी तैयारियों पर जोर.बैठक में तेजस्वी यादव की तस्वीर प्रमुख थी, सीएम फेस होने के संकेत मिले.महागठबंधन ने सभी 243 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की.पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीतियों पर चर्चा के लिए बिहार महागठबंधन की तीसरी बैठक रविवार (4 मई) को पटना में हुई. बिहार चुनाव से पहले हुई महत्वपूर्ण बैठक में सभी साथी दलों ने आपसी एकजुटता पर जोर दिया और आगामी 20 मई को वाम दलों ने के बुलाए गए बिहार बंद को सभी दलों ने समर्थन देने की घोषणा की.मीटिंग में कई बातें हुई और जब तेजस्वी यादव मीटिंग से बाहर निकले तो उनसे पूछा गया कि गठबंधन में मीटिंग कैसी रही? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा-हम लोग पूरी तरह मस्त हैं! दरअसल, राजनीति के जानकार तेजस्वी यादव के मस्त होने वाले बयान के पीछे इंडिया गठबंधन के उस बैनर और पोस्टर को कारण बता रहे हैं जो बैठक करते नेताओं के पीछे लगी थी.
दरअसल, मीटिंग के लिए मंच पर लगाए गए बैनर में केवल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर ही थी और महागठबंधन के किसी भी दल के अन्य किसी नेता की कोई तस्वीर नहीं थी. बैनर में बाईं ओर तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर के बगल में इंडिया गठबंधन लिखा हुआ था और अन्य दलों के चुनाव चिन्ह भी उसमें दिए गए थे, लेकिन किसी भी और दल के नेता का कोई तस्वीर नहीं थी. इस बात से अब साफ होता जा रहा है और राजद के इस दावे पर भी मुहर लगती दिख रही है कि सीएम फेस तेजस्वी यादव ही होंगे.
इंडिया अलायंस की बैठक में केवल तेजस्वी की तस्वीर से सीएम फेस को लेकर साफ संकेत मिल गए.
महागठबंधन के बैनर से पिक्चर साफ हो गई
हालांकि, इस बैठक में महागठबंधन की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा, इस पर कोई चर्चा नही हुई, लेकिन पिक्चर क्लियर हो गया कि तेजस्वी ही सीएम फेस होंगे. पोस्टर-बैनर में तेजस्वी की तस्वीर के अतिरिक्त इसकी पुष्टि इस बात से भी होती दिखी कि बैठक की अध्यक्षता भी उन्होंने ही की. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को सभी 243 सीटों पर मिलकर चुनावी तैयारी शुरू करनी चाहिए. प्रत्येक मुद्दे पर घटक दलों का सुर एक रहना चाहिए. महागठबंधन को एनडीए सरकार की कमजोरियों को उजागर करना चाहिए.बैठक में निर्णय लिया गया कि जातीय गणना पर महागठबंधन की जीत को पंचायत स्तर पर जीत के रूप में प्रचारित किया जाये.
तेजस्वी यादव के सोशल पोस्ट से भी मिले संकेत
बैठक समाप्त होने के बाद रविवार देर रात को तेजस्वी यादव के इस सोशल मीडिया पोस्ट से भी समझ सकते हैं कि महागठबंधन ने एक तरह से उनके हाथ में कमान दे दी है. तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा,
बिहार में बदलाव तय. एक सुर, एक विचार, एक प्रतिबद्धता और सामाजिक न्याय, समावेशी विकास एवं धर्मनिरपेक्षता के प्रति समर्पण के एक वैचारिक आधार के साथ इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल बिहार को 20 वर्षों की निष्क्रिय और भ्रष्ट भाजपा नीतीश सरकार से निजात दिलाते हुए राज्य को विकास की एक नई दिशा देने को तैयार हैं.आपसी समन्वय और एकीकृत प्रयास सुनिश्चित करने के क्रम में आज इंडिया महागठबंधन के सभी दलों के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इंडिया गठबंधन कमर कस चुकी है. सभी बिहारवासियों के समर्थन के साथ हम इस निरंकुश भ्रष्ट भाजपा नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
.
आरजेडी की बात पर मुहर, सवाल पूछने वालों पर उठाया सवाल
बता दें कि बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ तौर पर इसको फिर से कहा भी कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और संकल्प लिया गया कि इंडिया अलायंस मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा. इंडिया गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा. गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के सीएम फैस के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही रहेंगे इसमें कोई कहीं से कोई भी शक की गुंजाइश नहीं है. मीडिया का इसको लेकर बार-बार सवाल पूछना ही बेमानी है.
महागठबंधन की राजनीतिक एकजुटता के लिए संकल्प
भाकपा माले के प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य के इस प्रस्ताव का समर्थन कर महागठबंधन में बिहार में एकता का राजनीतिक संदेश भी देने का प्रयास किया. बता दें कि वाम दलों ने इस बंद (श्रमिकों की हड़ताल) का फैसला सरकार की नीतियों के खिलाफ लिया है जिसका महागठबंधन के अन्य दल समर्थन कर रहे हैं. बैठक में इसका प्रस्ताव भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य ने रखा था. भट्टाचार्य ने महागठबंधन के लिए नारा ‘लडे़ंगे और जीतेंगे’ दिया. जिसे सभी घटक दलों ने स्वीकारा.वहीं, विकासशील पार्टी संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.